Placeholder canvas

कुवैत में जारी हुए नई कोरोना रिपोर्ट, जानें कितने लोग हुए ठीक और कितने सामने आए नए मामले

New Delhi: कुवैत अब आए दिन कोरोना नए मामलों में काफी गिरावट देखी जा रही है। इसी बीच कुवैत का स्वास्थ्य मंत्रालय भी हर रोज देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट कर रहा है। हर रोज की तरह मंगलवार के दिन भी कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया है।

जिसमें कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 261 नए मामले सामने आए है। वहीं देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित एक नए मरीज 1 की मौ’त हो गई है। कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों के बारे में बताते हुए मंत्रालय ने कहा कि देश में 242 नई कोरोना रिकवरी हुई है। इसके साथ ही में मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 46, 710 हो गई है, जिसमें से अब तक कुल 1, 42, 599 लोगों की रिकवरी हो चुकी है।

ुबब

वहीं कुवैत में अब तक कोरोना वायरस की वजह से कुल 913 लोगों ने अपनी जान गवांई है। इसी के साथ मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 4, 662 नए कोरोना टेस्ट किए गए है, जिसके बाद से कुवैत अब कुल कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ कर 1, 190, 287 हो गई है। इस समय कुवैत में कोरोना के 3, 198 एक्टिव केस है।

कुवैत में इन दिनों कोरोना वायरस के नए मामलों में काफी हद तक कमी देखी गई है। पिछले कुछ दिनों से कुवैत लगातार कोरोना वायरस के नए मामले कम सामने आ रहे है। कुवैत की सरकार की कई सारी कोशिशो के बाद से अब जा कर कहीं देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है।