Placeholder canvas

कुवैत में जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, सामने आए 260 नए मामले, जाने रिकवरी और मौ’त की संख्या

कुवैत में शुक्रवार के दिन कोरोना की नई रिपोर्ट को जारी किया गया है, जिसमें दी जानकारी के अनुसार कुवैत में आज कोरोना वायरस के 260 नए मामले सामने आए है। इन नई कोरोना संख्या के साथ ही देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 49, 277 तक पहुंच गई है। वहीं देश में अच्छे इलाज के बाद से 232 कोरोना मरीजो की रिकवरी भी हुई है।

इसके साथ ही देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ 1, 45, 130 हो गई है। इसके साथ ही कुवैत के स्वास्थय मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के कारण एक भी नए मरीज की मौ’त नहीं हुई है। लेकिन इसके बाद भी अब तक कुवैत में कोरोना वायरस की वजह से कुल 926 लोगों की जान चली गई है। स्वास्थय मंत्रालय ने इस बात की भी जानकारी दी है कि देश में कोरोना के ये नए मामलो पता लोगों के बीच हुए 3, 290 नए कोरोना टेस्ट करने बाद चला है। इसके साथ ही कुवैत में कोरोना टेस्टिंग की कुल संख्या बढ़ कर 1, 239, 132 हो गई है।

ैाीीीू

कुवैत में 24 दिसंबर से शुरू हुए कोरोना वायरस वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के शुरुआत हो गई है। गुरुवार के दिन कुवैत के प्रधान मंत्री शेख सबा अल-खालिद को कोरोना वैक्सीन फाईजर का पहला इंजेक्शन टीका लगा है।

प्रधान मंत्री शेख सबा अल-खालिद ने इस अभियान के लिए रखे गए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि – “ये फाइजर वैक्सीन इंटरनेशनल बॉडीज की तरफ से सुरक्षित है, देश में रहने वाले सभी लोगो को सरकार की तरह से बताए गए स्वास्थ्य नियमो और उपाय का पालन करना चाहिए।” हाल ही में देश के हैल्थ मिनिस्टर शेख डॉ. बेसिल अल सबा ने खास ध्यान दे कर कहा कि कोरोना के फाइजर वैक्सीन के टॉप बैच हर महीने के महीने पहुंचा करेंगा, इसके साथ ही ये टीकाकरण अभियान एक साल तक इसी तरह से जारी रहेगा।