Placeholder canvas

IND vs NZ: 0-3 से सीरीज हारने के बाद बहाना ढूंढते दिखे कप्तान टॉम लैथम, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी न्यूजीलैंड की टीम ने आज के मुकाबले में शिकस्त झेलने के बाद सम्मान बचाने का भी मौका गंवा दिया।

न्यूजीलैंड की टीम को भारतीय टीम ने 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज में बुरी तरह हराते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। इंदौर के मुकाबले में हार मिलने के बाद कप्तान टॉम लैथम ने हार के कारणों पर चर्चा की है।

हार के बाद टॉम लैथम ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

भारत के हाथों तीसरे वनडे मुकाबले में हार मिलने के बाद मेहमान टीम के कप्तान टॉम लैथम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने अपने बयान में कहा, “मुझे लगता है कि गेंद से शुरुआत अच्छी नहीं रही। शानदार साझेदारी (शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बीच), लेकिन हमने इसे 380 पर वापस ला दिया। लक्ष्य का पीछा करने में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन हमने बहुत से विकेट खो दिए।

वर्ल्ड कप से पहले यह हमारा आखिरी अनुभव है। हम बल्ले और गेंद से अपना बेस्ट देना चाहते थे। फिलहाल यह सभी के लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा है। जितना अधिक आप इन स्थितियों में होते हैं, उतना ही अधिक आप सीखते हैं।”

ये भी पढ़ें :1100 दिन बाद रोहित शर्मा ने ठोका तूफानी शतक, सनथ जयसूर्या का रिकाॅर्ड तोड़ वनडे में मचाया तहलका

तीसरे वनडे में बेहद खराब रहा है कप्तान का प्रदर्शन

आपको बताते चलें कि टॉम लैथम की अगुवाई में एक तरफ जहां न्यूजीलैंड की टीम को सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है तो आज के मुकाबले में भी उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकल सका है। नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे टॉम लैथम पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर के ओवर में हार्दिक पांड्या को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भले ही टॉम लैथम बल्ले से असफल रहे हैं लेकिन उनकी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे ने 138 रनों की बेहतरीन ताबड़तोड़ पारी खेली है। हेनरी निकोलस ने टीम के लिए 40 गेंदों पर 42 रन बनाए हैं। दूसरे मुकाबले में शतक जड़कर टीम को जीत के नजदीक ले जाने वाले माइकल ब्रेसवेल आज के मुकाबले में 22 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 26 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: माइकल ब्रेसवेल की ये गलती बनी न्यूजीलैंड के हार की वजह, तूफानी शतक जड़ने के बावजूद हारा जीता हुआ मुकाबला