Placeholder canvas

देश भर में दिख रहा भारत बं-द का व्यापक असर, पश्चिम बंगाल में रोकी गई ट्रेन

देशभर में भारत बंद और ट्रेड यूनियन की हड़-ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से बैंकिंग से लेकर यातायात सेवा प्रभावित हो सकती है। वहीं हड़-ताल के समर्थन में पश्चिम बंगाल में ट्रेड यूनियनों ने बंगाल के गुवाहाटी और ईस्ट मिदनापुर में यातायात को रोकना शुरू कर दिया है।

इसके साथ ही बंद समर्थकों ने ईस्ट मिदनापुर को भी जाम कर दिया है। साथ ही हावड़ा में ट्रेन को रोके जाने की भी खबर सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल के अलावा उड़ीसा राज्य में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। यहां की राजधानी भुवनेश्वर में बंद समर्थक सड़क यातायात के साथ ट्रेन को भी रोक-ने की कोशिश की। इसकी वजह से तमाम लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

1 5

बता दें, भारत बंद का बुलावा जिन ट्रेड यूनियन किया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने देश में आर्थिक और जन भागीदारी के विप-रीत नीतियों को लागू किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से लेबर लॉ भी लाए गए हैं जो कि जन विरो-धी हैं। ऐसे में ट्रेड यूनियन की मांग है कि केंद्र सरकार को कर्मचारियों से बात करनी चाहिए। इसके साथ ही ट्रेड यूनियन ने कुल 13 पॉइंट रखे हैं, जिसमें बेरोजगारी महंगाई पर काबू पाने, पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम समेत कई नीतियां लिखी गई है। इसके अलावा ट्रेड यूनियन मजदूरों को मिड डे मील देने की मांग रखी है। साथ ही यूनियन की मांग है कि यूनियन मजदूरों को हर महीने न्यूनतम 21,000 रुपए प्रतिमाह देनी चाहिए।

इसी बीच सभी एयरलाइंस कंपनियों ने भी भारत बं-द को लेकर अपने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने घर से समय से पहले निकले, ताकि सड़कों पर भारत बं-द की वजह से ट्रैफिक या फिर आवाजाही में न फंसे, जिससे वे एयरपोर्ट पर पहुंचने में लेट हो जाए। आपको बता दें ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन पब्लिक सेक्टर बैंक ने भी किया है। इसकी वजह से आज देश की सभी सरकारी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जहां आम लोगों को यातायात से दिक्कतों का सामना देखने को मिल रहा है तो वही लोगों को कैश की दिक्कत भी हो सकती है।