Placeholder canvas

Namaste Trump: ट्रंप के भारत दौरे पर बेटी इवांका भी आएंगी साथ, दामाद भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा

New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत में आने की तैयारियां पूरे जोरो पर है। लेकिन हाल ही में खबर आई हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका और उनके दामाद जेरेड कुशनर भी 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा के दौरान उनके साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जिसमें ट्रेजरी सचिव स्टीवन मेनुचिन और वाणिज्य सचिव ट्रॉन मेसन रॉस शामिल हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को भारत की 36 घंटे से कम की यात्रा के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगे। अहमदाबाद से, वह यात्रा के मुख्य चरण के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने से पहले आगरा की यात्रा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अमेरिका ने पुष्टि की है कि ट्रम्प की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रम्प और जेरेड कुश्नर अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

1 81

आपको बता दें, यह पहली बार होगा, जब ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका भारत के दौरे पर आ रही है। बता दें, साल 2017 के दौरान इंवाका हैदराबाद आ चुकी है। यहां पर उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ सबसे पहले अहमदाबाद और फिर आगरा की यात्रा करेंगे। यहां पर वे ताजमहल देखने के बाद दिल्ली की ओर रवाना होंगें।

राष्ट्रपति और उनके दल का आगमन 24 फरवरी, सोमवार को अहमदाबाद में होगा, और एक रोड शो के बाद,मिस्टर ट्रम्प और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नव-निर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में भीड़ को संबोधित करेंगे। ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

इसी बीच भारत दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप ने आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की तारीफ की है। इसको लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर फिल्म के विषय और कहानी को शानदार बताया है।बता दें, शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म में आयुष्मान के साथ जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राउ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।