U19 World Cup: भारत को 5वीं बार खिताब जीतने के लिए मिला 190 रनों का लक्ष्य, बावा ने झटके 5 विकेट

भारत बनाम इंग्लैंड U19 विश्व कप में जीत के लिए भारत को इंग्लैंड टीम द्वारा 190 रन का लक्ष्य मिला है। भारत अगर ये विश्व कप जीत जाता है तो वह पांचवी बार ये उपलब्धि हासिल करेगा। भारत ने अभी तक इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। इस कारण उम्मीद है कि कप भारत के नाम ही होगा।

U19 विश्व कप फाइनल : इंग्लैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का किया था फैसला

इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत अंडर -19 विश्व कप 2022 फाइनल में भारत ने शानदार शुरुआत की जिसमें रवि कुमार ने विपक्षी कप्तान टॉम प्रेस्ट की बेशकीमती विकेट सहित दो शुरुआती विकेट लिए।

रवि ने पहले सलामी बल्लेबाज जैकब बेथेल को 2 रन पर फंसाया और फिर प्रेस्टन को डक पर आउट किया।

U19 विश्व कप फाइनल : इंग्लैंड ने केवल 91 रन पर खोए 7 विकेट

20220205 213950 scaled

राज बावा ने भी जॉर्ज थॉमस को 27 रन पर आउट करके विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में प्रवेश किया। बावा ने लगातार डिलीवरी पर लक्सटन और बेल को आउट कर इंग्लैंड टीम की बैटिंग की कमर तोड़ दी।

उसके बाद उनका चौथा शिकार रेहान अहमद बने। उसके बाद कौशल तांबे ने एलेक्स का विकेट लेकर इंग्लेंड को एक बहुत मुश्किल स्थिती में डाल दिया जहां टीम ने केवल 91 रन पर सात विकेट गंवा दिए।

U19 विश्व कप फाइनल : जेम्स सेल्स और जेम्स रे ने इंग्लैंड को मुश्किल से उबारा

बावा के शो के बाद, जेम्स सेल्स और जेम्स रे ने इंग्लैंड को एक अनिश्चित स्थिति से बाहर निकालने के लिए 93 रन की साझेदारी की। जेम्स रे ने 95 रन बनाये जिससे पिछड़ने के बाद इंगलेंड ने एक फाइटिंग टोटल पोस्ट किया।

इंग्लैंड ने 44.5 ओवर में 189 रन बनाए। भारत की तरफ से रवि कुमार ने 4 विकेट और राज बावा ने 5 विकेट झटके। अब देखने वाली बात होगी कि भारत इस लक्ष्य का पीछा किस तरह से करता है।  भारत के लिए बावा 5 ने रवि कुमार ने 4 और कौशल तांबे ने 1 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया, विराट कोहली के बाद कैसा होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान