Placeholder canvas

UAE में कोरोना के 376 नए मामले के साथ 3,500 के पार पहुंचा म’रीजों का आंकड़ा

New Delhi: कोरोना वाय’रस अपने पैर पूरी दुनिया में तेजी से प’सार रहा है। कोरोना के आगे बड़ी से बड़ी ताकते झु’कती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में शनिवार को UAE ने अपने देश में कोरोना वाय’रस को लेकर एक नई अपडेट दी है। जिसमें उन्होंने UAE के 376 नए मामलों की घोषणा करते हुए। बताया कि 11 अप्रैल तक देश में कोरोना वाय’रस के सं’क्रमण की कुल संख्या 3,736 हो गई है। उन्होंने बताया कि नए कोरोना वायरस के मामले ज्यादातर डिफरेंट नेशनलिटी वाले लोगों के हैं। ये सभी पॉजिटिव लोग इस समय एक स्थिर स्थिति में हैं और इनकी मेडिकल केयर के अनुसार आवश्यक देखभाल की जा रही हैं।

UAE की ये सारी कोरोना वायरस अपडेट, UAE के हैल्थ डिपार्टमेंट की आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. फरीदा अल होसानी ने एक आभासी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दी। इस आभासी प्रेस ब्रीफिंग में डॉ. फरीदा अल होसानी ने कहा कि 170 कोरोना वायरस म’रीज अच्छी मे’डिकल केयर और देखभाल के बाद अब बिल्कुल ठीक है।

170 के साथ ही देश में कोराना वाय’रस के ठीक होने वालों की कुल संख्या 588 हो गई है। इसी के साथ उन्होंने ने भी बताया कि देश में कोरोना वाय’रस से बीते 24 घंटे में 4 लोग मा’रे गए। म’र’ने वालो के इस नए आकड़े के साथ UAE में कोरोना से म’र’ने वाले कुल संख्या अब 20 तक पहुंच गई है।अल होसानी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात ने UAE के नागरिकों और निवासियों के बीच 20, 000 से अधिक अतिरिक्त कोरोना वाय’रस टेस्ट किए हैं, इसके साथ ही वाय’रस के प्रसार को रोकने के लिए कोरोना वाय’रस स्क्रीनिंग को तेज करने के लिए स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय की योजनाओं के अनुरूप काम रही हैं।

हाल ही में UAE प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कोविड -19 को लेकर शुक्रवार को दुनिया के लिए एक संदेश पोस्ट किया। उन्होंने अपने मेसेज में वर्ल्ड पॅालिटिक्स और इकनोमी पर पड़े वायरस के प्रभाव पर कमेंट किया और स्वा’स्थ्य सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला।