Placeholder canvas

UAE में 10 हजार के पार पहुंचा कोरोना केस; 536 नए मामले दर्ज, 5 और लोगों की हुई मौ’त

New Delhi: कोरोना वायरस के कहर से आज दुनिया के आधे ज्यादा देश बंद हो गए है। और जो देश बंद नहीं हुए हैं वहां कोरोना अपना पूरा प्रकोप दिखा रहा है। वहां के हालात बहुत ही खराब हो गए है। लेकिन जिन देशों ने कोरोना के प्रसार को लॉकडाउन का सहारा लिया है वो देश काफी समझदार साबित हो रहे हैं।

ऐसे ही देशों की लिस्ट में शामिल UAE भी शामिल है। हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार को कोविड -19 यानी कोरोना वायरस के 536 नए मामलों की घोषणा की। इन नए कोरोना मामलों के साथ UAE में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 10,349 हो गई है।

इसके साथ ये भी बताया है कि 91 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए है। मंत्रलाय ने इसके अलावा कोरोना से हुई 5 मौ’तों की भी घोषणा की। इन 5 मरीजों के साथ UAE में कोरोना से म’रने वालों की संख्या 76 हो गई है। मंत्रालय ने यह भी घोषणा की कि देश में 35,000 से अधिक नए कोविड -19 टेस्ट किए गए। जिसके बाद 536 नए कोरोना केस के बारे में पता चला। बता दें कि UAE ने अब तक कुल मिलाकर एक मिलियन से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट किए हैं। ये UAE के तेजी से काम करने का ही फल हैं कि उन्होंने अपने देश में आज 1 मिलियन से ज्यादा कोरोना वायरस के टेस्ट कर लिए है।

UAE ने कोरोना मामलों का जल्द पता लगाने और उसके प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए देश में 14 ड्राइव-थ्रू टेस्ट सुविधाएं खोली हैं, जो रोज़ाना सैकड़ों लोगों को बिना स्वास्थ्य सेवा के सीधे संपर्क में लाए स्क्रीन कर सकती हैं। इस बीच UAE ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी के नैदानिक टेस्ट भी शुरू कर दिए हैं। उसकी प्रभावशीलता पर शोध किया जा रहा है।