Placeholder canvas

UAE के शासकों ने कुवैत के शाही शख्स के नि’धन पर किया शोक व्यक्त

हाल ही में कुवैत के शाही शख्स का नि’धन हो गया था। वहीं उनके नि’धन को लेकर UAE के शासकों ने शोक व्यक्त किया है।

दरअसल, कुवैत के Sheikha Fadhaa Jaber Al Ahmad Al Sabah का 49 वर्ष की आयु में नि’धन हो गया। वहीं उनके नि’धन को लेकर यूएई के अध्यक्ष, महामहिम Sheikh Nawaf Al Ahmad Al Jaber Al Sabah ने कुवैत के अमीर शेख नवादा अल अहमद अल जबर अल सबाह, के समक्ष शेख फदहा जाबेर अल अहमद अल सबाह के नि’धन के बाद अपनी सं’वेदना व्यक्त की है।

महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक; और महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर, कुवैत के अमीर के प्रति संवेदना के समान संदेश भेजे।

आपको बता दें, इससे पहले सऊदी के Prince Khalid bin Abdullah bin Abdulrahman Al Saud का नि’धन हो गया। वहीं उनके नि’धन पर UAE के शासकों ने भी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करी है।

वहीं राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान और अन्य यूएई नेताओं ने सऊदी अरब के दो पवित्र मस्जिदों के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के कस्टोडियन के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने राजकुमार Nawaf bin Saad bin Saud bin Abdulaziz Al-Saud की मृ’त्यु पर उनकी गंभीर संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करी।