Placeholder canvas

UAE अपने यहां फंसे भारतीयों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही भेजेगा स्वदेश

New Delhi: UAE के राजदूत रहमान अल बन्ना की नियुक्ति भारत में है। बीते शनिवार को उन्होंने फोन पर गल्फ न्यूज को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात ने अपने यहां फंसे भारतीय और बाकी और देशों के नागरिको को उनके स्वदेश भेजना चाहते है। लेकिन इसके लिए उन्होंने कुछ नियम बनाए है।

अखबार ने राजदूत रहमान अल बन्ना के हवाले से बताया कि- “हम लोगों ने इस मामले में यूएई में सभी भारतीय एम्बीसी में लेटर भेजा है। UAE सरकार ने अपने यहां फंसे भारतीय सहित कई देशों के लोगों को उनके स्वदेश भेजने के लिए तैयार है। लेकिन इसके लिए उनकी एक शर्त है।”

Background 6 8

उन्होंने बताया कि UAE हर किसी को ये संतुष्टी दे रही हैं कि उनके पास सभी बेस्ट फेसेलिटिज है, बेस्ट टेस्ट सेंटर है और उन्होंने 5,00,000 से ज्यादा लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिस किसी की भी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उसे UAE में ही रहना होगा, उसका पूरी तरह सा इलाज किया जाएगा। वहीं अगर किसी कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आती हैं तो उस व्यक्ति को UAE से जाने की इजाजत होगी।

राजदूत की माने तो यूएई में फंसे भारतीय लोगों फ्लाइट्स से भारत भेजने पर भरोसा दिलाया जा रहा है। लेकिन भारत में लॉकडाउन के चलते सभी एयरपोर्ट बंद हैं जिसकी वजह से लोग फंस गए है।बता दें कि केरल की हाई कोर्ट ने कोरोना वायरस के कारण खाड़ी देशों में फंसे सभी भारतीयों को स्वदेश लाने वाली याचिका पर केंद्र सरकार से शनिवार को जवाब मांगा है।

यूएई के अलावा बात अगर सऊदी अरब की करें तो यहां बीते चार दिनों में चार हजार से ज्यादा मामले देखने को मिले हैं। इसके अलावा 52 लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे में छह खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा मौत का आकड़ा यहीं पर है। ऐसे में फिलहाल सऊदी अरब में कोरोना से बचाव के लिए अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा कर दी है।