Placeholder canvas

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम का ऐलान, किन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका; देखें लिस्ट

23 नवंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को गुजरात के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल की अगुवाई वाली भारत A टीम में शामिल किया गया।

14 सदस्यीय टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वरिष्ठ चयन समिति ने दौरे के लिए 14 सदस्यीय टीम का चयन किया जिसमें तीन चार दिवसीय मैच होंगे। तीनों मैच ब्लूमफ़ोनटेन में खेले जाएंगे।

उमरान मालिक

1 42
21 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मलिक ने अपने अब तक सिर्फ एक लिस्ट ए और आठ टी20 मैच खेले हैं। अब तक उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

आईपीएल में अपनी गति से सबको चौंकाया था

images 2021 11 10T084825.676

जम्मू के इस खिलाड़ी ने पिछले महीने यूएई में आईपीएल के दौरान अपनी तेज गति से सभी चौंका दिया था।

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के खेल के दौरान टूर्नामेंट का सबसे तेज 152.95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद डाली थी।

4 मैचों में 6 विकेट

images 2021 11 10T084833.869

उन्होंने मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी20 चैंपियनशिप में चार मैचों में छह विकेट लिए हैं, हालांकि जम्मू-कश्मीर ग्रुप सी में अंतिम स्थान पर है।

प्रियांक बनाए गए कप्तान

images 2021 11 10T084954.647

31 वर्षीय पांचाल वर्तमान में चल रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 चैंपियनशिप में गुजरात टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उन्हें इंडिया A का कप्तान नियुक्त किया गया है।गुजरात की टीम ग्रुप D में सबसे ऊपर रही। इसी के साथ उसने क्वाटर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

टीम में इन लोगों को भी जगह मिली है – ताबड़तोड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल और गेंदबाज नवदीप सैनी और विश्व कप में टीम इंडिया के सदस्य राहुल चाहर।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम:

प्रियांक पांचाल (कप्तान), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक। ईशान पोरेल, अर्जन नागवासवाला।