Placeholder canvas

कभी भारत को बनाया था वर्ल्ड चैंपियन, फिर करियर के चक्कर में छोड़ दिया वतन, अब इस देश में बल्ले से मचा रहा है ग़दर

उन्मुक्त चंद एक समय में भारतीय क्रिकेट का जाना माना नाम थे। उनकी कप्तानी में भारत ने 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उस समय वह एक स्टार खिलाड़ी हुआ करते थे।

उस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैच में 49 की औसत से 246 रन बनाये थे। उस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 111 रहा। भारत की तरफ से वह सबसे जयदा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें। उन्मुक्त के पास शानदार नेतृत्व क्षमता भी थी।

राष्ट्रिय टीम में जगह न बना पाने के कारण अमेरिका में बसने का किया फैसला, आईपीएल जैसे लीग का रहे थे हिस्सा 

इसके बाद उन्मुक्त ने डोमेस्टिक सर्किट में दिल्ली से खेलना शुरू किया। पर कुछ विवाद के चलते उन्हें अपनी टीम को छोड़ना पड़ा। आईपीएल जैसे लीग में भी उन्हें मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीम में मौका मिला।

पर भारतीय टीम में जगह न बना पाने के कारण उन्होंने देश छोड़ अमेरिका में बसने का फैसला किया। अब वह मेलबोर्न रेनेगेड्स जैसी टीम से जुड़े हुए है।

ये भी पढ़ें- उन्मुक्त चंद की टीम के प्रदर्शन के आगे फीकी पड़ी पाकिस्तान बल्लेबाज की सेंचुरी, 9 विकेट से हासिल की जीत

इसके अलावा वो अलग अलग लीग  मैच में भी खेलते हैं। हाल में वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव चैलेंजर्स का हिस्सा हैं। एक समय में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट का जाना माना चेहरा मौका न मिलने की वजह से दूसरी कंट्री में बसने को मजबूर हुआ।

उन्मुक्त चंद के आंकड़े, टी 20  में लगा चुके है 3 शतक 

उन्मुक्त के आंकड़ों की बात करे तो उन्होंने 67 फर्स्ट क्लास मैच में 31.57  की औसत से 3379  रन बानए हैं। जिस में 8  शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।

इसके अलावा वह टी 20 क्रिकेट में भी शतक लगा चुके है। अभी तक खेले 67 टी 20 मैच में उनके नाम 1605 रन हैं। जिसमें तीन शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

लिस्ट A मैच में भी उनके आंकड़े लाजवाब हैं। जहाँ वो 120 मैच में 4505 रन बना चुके हैं। जिसमें 7 शतक और 32  अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी 21 मैच खेले है जिसमें वह 300 रन बना पाए।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : पहले वनडे में श्रीलंका ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए कई बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11