Placeholder canvas

विराट कोहली की जगह भविष्य में यह दो भारतीय खिलाड़ी बन सकते है भारतीय टीम के कप्तान

धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद जब कोहली को कप्तानी सौपी गयी तो सभी को लगा की धोनी की कप्तानी छोड़ने से टीम में असर पड़ेगा, लेकिन विराट ने बखूबी कप्तानी की, भले ही वो अफ्रीका व इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हार गए लेकिन उन्होंने अंत तक हार न मानने का जज्बा दिखाया, कप्तान के रूप में विराट ने 4000 से ज्यादा रन टेस्ट मैचों में किये है. तो जानते है की कोहली की जगह भविष्य के में आखिर कौन दो खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

1-पृथ्वी शाह—पृथ्वी शाह को भारतीय टीम का अगला सचिन माना जा रहा है, क्योकि यह एक शानदार बल्लेबाज़ होने के साथ साथ एक कप्तान भी रह चुके है. इन्होने अपनी शानदार कप्तानी से भारत को अण्डर-19 विश्वकप भी जीताया हैं. तथा बल्लेबाज़ी में इन्होने प्रथम श्रेणी के 14 मैचों में 56 की औसत से 1418 रन बनाये. इनमे 7 शतक भी शामिल है.

2-श्रेयस अय्यर—इन्होने बीते सालो में घरेलू क्रिकेट में रनो का अम्बार लगाया है इन्होने प्रथम श्रेणी के 49 मैचों में 53 की औसत से 4148 रन बनाये है तथा आईपीएल के आधे सत्र बीतने के बाद इनको दिल्ली की कप्तानी मिली.

इन्होने अंत में दिल्ली को कई शानदार मैच जीताये. इसके अलावा इनको इंडिया ए की कप्तानी का भी अनुभव है इसलिए इन्हे भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा सकता है.