Placeholder canvas

विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हेनरिक क्लासेन ने किया कमाल, SRH vs RCB मैच में रिकाॅर्ड्स की झड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के अंतर्गत बीते दिन यानी कि 18 मई को टूर्नामेंट का 65 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

जहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम ने जीत के लिए आरसीबी के सामने 187 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने अपनी सिर्फ दो विकेट खोकर 19 ओवर 2 गेंद में जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी की टीम प्लेऑफ का टिकट पाने के नजदीक पहुंच गई है।

आपको बताते चलें कि सनराइजर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मैच में एक नहीं बल्कि 2 खिलाड़ियों के बल्ले से शतक निकले हैं। एक तरफ जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने शतक लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ हेनरिक क्लासेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सेंचुरी जड़ी है। इन दो खिलाड़ियों के एक ही मुकाबले में शतक बनाने के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: विराट कोहली के तूफानी शतक के आगे हेनरिक क्लासेन की पारी बेकार, RCB ने SRH को दी कड़ी शिकस्त

विराट और हेनरिक क्लासेन ने खेली शतकीय पारियां

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए हेनरिक क्लासेन 51 गेंदों परचौके और छह छक्के जड़कर नाबाद 104 रन बनाए। दूसरी तरफ आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रन बनाए।

विराट कोहली के आईपीएल कैरियर की छठी सेंचुरी है। कोहली ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके उड़ाने के साथ 4 गगनचुंबी छक्के मारे हैं। विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन के एक ही मुकाबले में शतक लगाने के बाद एक नया रिकॉर्ड बन गया है।

ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही मुकाबले में 2 टीमों के खिलाड़ियों ने जड़ा है आईपीएल में शतक

आपको बताते चलें कि आईपीएल की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक ही मुकाबले में दोनों टीमों के एक-एक प्लेयर ने सेंचुरी जड़ी। दूसरी तरफ आईपीएल में तीसरी बार ऐसा भी हुआ है जब एक मुकाबले में 2 खिलाड़ियों ने शतक लगाया है और इससे पहले एबी डिविलियर्स- विराट कोहली, जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर एक मुकाबले में शतक जड़े हैं।

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में अपनी स्थिति पहले से और अधिक मजबूत कर ली है।

आरसीबी की टीम ने सनराइजर्स को 8 विकेट से हराने के बाद खुद को अंक तालिका में चौथे पायदान पर स्थापित कर लिया है। ऐसे में वह प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में पूरी तरह बरकरार है।

क्रिस गेल के रिकाॅर्ड की बराबरी

विराट कोहली का IPL में ये छठा शतक है। इस तरह उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के मामले में क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। क्रिस गेल की भी 6 सेंचुरी हैं।

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी के बीच कुल 872 रनों की साझेदारी

इसके अलावा आईपीएल 2023 में अब तक विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी के बीच कुल 872 रनों की साझेदारी हो चुकी है। यह  आईपीएल के एक सीजन में किसी भी सलामी जोड़ी द्वारा बनाय गया सबसे अधिक रन है।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: खराब फाॅर्म में चल रहे पृथ्वी शाॅ ने ठोकी फिफ्टी तो बदले अपने तेवर, दी ऐसी प्रतिक्रिया