Placeholder canvas

विराट कोहली का ट्वीट ‘हार से दुखी हूं, अब घर जा रहा हूं’, हुआ वायरल, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

यूएई और ओमान में खेले जा रहे हैं T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले गवां दिये हैं। इसी के साथ टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भी लगभग खत्म हो गई हैं। ऐसे में कप्तान कोहली की टीम इंडिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक 10 साल पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।

अब तक नहीं खुल सका है खाता

virat sad tr 1 nov 2

यूएई में खेले जा रहे हैं वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान नामीबिया, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप-टू में है। टीम इंडिया इस ग्रुप में अब तक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले खेल चुकी है। जिनमें टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और महज 110 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने 14. 3 ओवरों में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

इस मुकाबले में मिली हार ने टीम इंडिया के फैंस का दिल तोड़ दिया है। इंडिया की चारों तरफ आलोचनाएं हो रही हैं। आलोचक टीम इंडिया की हार के अलग-अलग मायने भी निकाल रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया की इन दो हारों के बाद फैंस विराट कोहली को निशाने पर लेकर ट्रोल करने लगे हैं।

10 साल पहले क्या लिखा था कप्तान कोहली ने ट्वीट में

1 14

कोहली का एक 10 वर्ष पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने लिखा, हार से दुखी है और अब वह घर जा रहे हैं।” आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह ट्वीट 23 जनवरी साल 2011 का है।

2

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली कि इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़े- अफगान टीम केले के छिलके के समान है, कोई भी टीम फिसल सकती है, गावस्कर ने किया कोहली सेना को सतर्क