आईपीएल 2023 के नीलामी से पहले आरसीबी के खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया कहर, 22 गेंद में जड़ दिया पचासा
आईपीएल 2023 के नीलामी से पहले आरसीबी के खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया कहर, 22 गेंद में जड़ दिया पचासा

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन आज यानी शुक्रवार को कोच्चि में होना है।। वहीं इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने वाले गेंदबाज ने लंका प्रीमियर लीग के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है।

बता दें कि वानिंदू हसारंगा ने अपनी टीम के लिए लंका प्रीमियर लीग में कप्तानी पारी खेली। जानकारी के लिए बता दें कि कोलंबो स्टार्स के खिलाफ वानिंदू हसरंगा ने अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया।

मैच के दौरान कैंडी फॉल्कंस के कप्तान हसरंगा ने केवल 34 गेंदों पर नाबाद 77 रन बना डाले इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी लगाए।

आपको बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले ही वानिंदू हसारंगा को अपने टीम के लिए रिटेन किया है पिछले सीजन में का ऑक्शन के दौरान श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 करोड़ रुपए से अधिक में खरीदा था।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : मुश्किल में टीम इंडिया, लंच तक खोए 3 विकेट, केएल राहुल के बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा फेल

आईपीएल 2023 से पहले हसरंगा का धमाका

मैच की बात की जाए तो लंका प्रीमियर के मैच में कोलंबो स्टार्स ने पहले टॉस जीतकर कैंडी फॉल्कंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

जिसके बाद कोलंबो स्टार्स ने अपने इस फैसले को शुरुआती कुछ ओवर में सही साबित करके भी दिखाया पहले ही ओवर में कोलंबो स्टार्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कैंडी फॉल्कंस के दोनों ओपनर आंद्रे फ्लेचर और पाथुम निशांका को आउट कर दिया। इस दौरान फ्लेचर 0 रन पर तथा पाथुम 2 रन बनाकर ही आउट हो गए

जिसके बाद का कामेंदु मेंडिस भी जल्दी ही आउट हो गए उसके बाद कप्तान वानिंदू हसरंगा ने अपनी टीम की पारी संभालते हुए अशेन भंडारा के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रनों की पार्टनरशिप की।

मैच में वानिंदू हसरंगा ने 22 गेंदों  में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके 2 ओवर बाद बंडारा 40 रन बनाकर आउट हो गए वहीं इसके बाद अगले ही गेंद पर फेबियन एलेन भी अपना विकेट देते चले।

परंतु कप्तान हसारंगा मैदान पर आखिर तक बने रहे हसारंगा के 77 रनों की बदौलत कैंडी फॉल्कंस ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जानकारी के लिए बता दें कि लंका प्रीमियर लीग में अभी तक वानिंदू हसारंगा ने 10 विकेट लेते हुए 118 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे अधिक धनराशि, जानें किसके पास कितना पैसा बाकी