Placeholder canvas

UAE में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

इस समय सभी देशों में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। इस कोरोना वायरस से अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है। साथ ही 24 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस बीच यूएई देश में मौसम को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। यह जानकारी NCM की तरफ से दी गई है।दरअसल, यूएई में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। यहां के मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से यूएई के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश शुरू होने की उम्मीद है।

वहीं बारिश होने से पहले आज धूलभरी आंधी और आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ पश्चिमी और तटीय क्षेत्रों और उत्तरी क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। साथ ही अरब सागर में कई बार खुरदरा और ओमान सागर में मध्यम, समुद्र मध्यम होगा। बुधवार को, पूर्व और उत्तर की ओर कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना के साथ सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ गुरुवार को मौसम का पूर्वानुमान उचित है, हवाएँ हल्की से मध्यम दक्षिण-उत्तरी से लेकर उत्तर-पश्चिमी हवाएँ 15 से 25 की रफ़्तार से 35 किमी / घंटा तक पहुँच रही हैं।

UAE 2

मालूम हो कि कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन के बीच कोई भी घर से बाहर नहीं जा सकता है। लेकिन इस मौसम के बदलने से यहां पर रहने वाले लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

आपको बता दें, यूएई में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 7 हज़ार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस को संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन का लगाया है ताकि इस वायरस का संक्रमण ज्यादा ना फैले।