Placeholder canvas

T20 मैच में इस प्लान से मैदान में उतरे थे वेस्टइंडीज के कप्तान पॉवेल

T20 मैच की दूसरी सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने अपने उस प्लान के बारे में खुलासा किया, जो उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए बनाया था. यही वजह है कि वेस्टइंडीज की टीम को लगातार दूसरे मैच में जीत मिली है.

पांच मैचों की T20 सीरीज में भारत की टीम 0-2 से पीछे हो चुकी है, तो वहीं दूसरे मैच के बाद वेस्टइंडीज की टीम कप्तान रोवमेन पॉवेल ने कहा कि वह अपने गेंदबाजों को अधिक ज्यादा रोटेट कर रहे थे क्योंकि बल्लेबाज लगातार ओवर फेंकने पर हावी हो जाते हैं.

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सरेमी में बताई पूरी बात

कप्तान रोमन पॉवेल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सरेमी ने बताया कि यह अच्छी स्थिति है. उम्मीद है कि हम जीतते रहेंगे. हम हमेशा से जानते थे कि यह बात इस पर डिपेंड करती है कि हमको स्पिन के खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करनी है. यह दर्शाता है कि क्रिकेट शानदार अनिश्चितताओं का  ही खेल है. मुझे एहसास हुआ कि जब भी बल्लेबाज गेंदबाजोंं पर हमला करें, तो पहले ओवर में नहीं जाते, इसलिए मैंने इसे खत्म करने की कोशिश की और अपने गेंदबाजों को एक ओवर के स्पैल दिया. मुख्यतौर पर तेज गेंदबाजों को क्योंकि यहां गर्मी बहुत है.

ऐसे उठाए गेम का लाभ

शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन को लेकर कहा की कलाई के स्पिनरों के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करना कठिन होता है. ऐसे में युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई के लाभ को सीमित करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाजों का फायदा उठा सकते हैं.

शेफर्ड बहुत अच्छा रहा है, दिखाता है कि जब आप खिलाड़ियों में विश्वास पैदा करते हैं, तो आपको क्या मिलता है सिर्फ उनमें ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों में. बता दें कि शैफर्ड ने दो विकेट हासिल किए.