Placeholder canvas

IND vs WI: हर्षा भोगले ने गेंद को लात मारने पर पूछा सवाल तो कप्तान Rohit Sharma ने दिया ऐसा रिएक्शन

वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज टीम को भारतीय टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

दूसरा टी20 काफी रोचक रहा

Team India

अब तक भारत की सारी जीत काफी आसानी से आई। पर T20I श्रृंखला के दूसरे मैच में चीजें थोड़ी अलग गई। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ शानदार लड़ाई लड़ी। कुल 187 रनों का पीछा करते हुए, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल के बीच एक उल्लेखनीय साझेदारी देखी गई। दोनों ने 100 रनों की साझेदारी की जिससे मैच काफी रोचक हो गया।

भुवनेश्वर ने छोड़ा कैच, गुस्से में रोहित ने गेंद पर मारी लात

पारी के 16वें ओवर में, भुवनेश्वर कुमार की गेंद में पॉवेल का टॉप एज लगकर गेंद काफी ऊंची हवा में उछली जिससे गेंदबाज को कैच पकड़ने का मौका मिला। पर अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज कैच नहीं पकड़ पाए। उस समय पॉवेल 38 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। कैच ड्राप होते ही रोहित गुस्से में गेंद को किक मारते हुए काफी निराश दिखे। जिसके बाद से काफी ओर इसकी चर्चा की जारी है।

पूछे जाने पर दिया ये रिएक्शन

Rohit Sharma

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हर्षा भोगले ने भी इस बारे में रोहित से पूछा जिसके जवाब में कप्तान केवल हँसने लगे। वैसे ट्विटर में काफी फैंस ने रोहित के इस लात मारने वाले किस्से के बाद रोहित की आलोचना की। लोगों का मानना है कि रोहित की तरफ से ऐसा करना भुवनेश्वर कुमार का अनादर था।

रोहित ने भारत के क्षेत्ररक्षण पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “हम मैदान पर थोड़े सुस्त थे। इससे थोड़ा निराश हूँ। खेल अलग होता अगर हम उन कैच को पकड़ लेते।” दोनों टीमें अब रविवार को कोलकाता में सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भिड़ेंगी। विराट कोहली और ऋषभ पंत खेल को याद करेंगे क्योंकि उन्हें बायो-बबल ब्रेक दिया गया है।