Placeholder canvas

IND vs SA : दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बड़ा बदलाव, देखें संभावित लिस्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के ऊपर 113 रन की जीत के साथ भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। उसके पास पहली बार साउथ अफ्रीका में सीरीज जीत का सुनहरा मौका भी है।

अगला टेस्ट 3 जनवरी से वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में भारत अपनी सबसे मजबूत टीम को मैदान में उतार ये टेस्ट जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन –

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल

images 2021 12 31T152302.814

मयंक और राहुल पिछले कुछ समय से फॉर्म में है जहाँ मयंक ने आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था वही राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाया। उस मैच में शतक लगाने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी थे। ऐसे में विराट इन दोनों सलामी बल्लेबाज के साथ ही जाएंगे।

चेतश्वर की जगह हनुमा को मिलेगा मौका

images 2021 12 31T152344.725

तीसरे नम्बर पर चेतश्वर काफी समय से फ्लॉप चल रहे है ऐसे में टीम में उनके स्थान पर हनुमा विहारी को रखा जा सकता है। विहारी ने टीम में रखे जाने पर हमेशा अपना योगदान दिया है। वहीं दूसरी तरफ चेतश्वर अपनी पहली पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए थे वही दूसरी पारी में भी केवल 16रन बना पाए थे। टीम में उनके स्थान पर हनुमा को रखने से टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज भी मिलेगा।

चौथे पर विराट और पांचवे पर ऋषभ पंत

images 2021 12 31T152414.421

टीम के कप्तान कोहली के लिए 2021 बल्ले से अच्छा नहीं रहा। पर उनके नेतृत्व में टीम ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। नए साल में विराट अपने खोए फॉर्म को वापिस पाना चाहेंगे। वही इस समय ऋषभ भारतीय क्रिकेट में मौजूद सबसे बेहतरीन विकेट कीपर बल्लेबाज है ऐसे में उनका टीम में होना तय है।

अजिंक्या के बदले श्रेयस को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह

images 2021 12 31T152444.534

पहले टेस्ट में विराट ने बार फिर अजिंक्या पर भरोसा जता कर सबको चौका दिया था। जहाँ किसी को उम्मीद नहीं थी कि राहणे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। पहले पारी में अजिंक्या ने काफी संभल कर भी खेला। आउट होने से पहले उन्होंने 48 रन बनाए लेकिन एक बार फिर अच्छी पारी को हाफ सेंचुरी में नहीं कन्वर्ट कर पाए। ऐसे में विराट उनके जगह श्रेयस को मौका दे सकते है।

पहले टेस्ट के ही गेंदबाजों के साथ उतरेंगे विराट

TeamIndia

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत का श्रेय भारत के गेंदबाजों को जाता है। खासतौर पर तेज गेंदबाजों को ऐसे में विराट उन्हीं के साथ दूसरे टेस्ट में भी उतरना चाहेंगे। दानों परियों में मिलाकर बुमराह ने 5, शमी ने 8, सिराज ने 3, शार्दुल और अश्विन ने दो दो विकेट चटकाए। ऐसे में विराट एक बार फिर इन पांचों को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाएंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवन – मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्र अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज