Placeholder canvas

अगर वर्ल्ड कप 2023 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ खेली टीम इंडिया तो ट्राॅफी जीतने की बनेगी प्रबल दावेदार

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन किया गया था। जहां पर इंग्लैंड की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

अब जब इस टूर्नामेंट को हुए काफी समय बीत चुका है और साल भी बदल चुका है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली टीमें इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बारे में सोचने लगी।

वनडे वर्ल्ड कप भारत की सरजमीं पर अक्टूबर और नवंबर महीने में खेला जाएगा। घरेलू मैदानों पर वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रही भारतीय टीम इस बार खिताब पर कब्जा जमा सकती है।

भारत के ट्रॉफी जीतने की संभावनाएं प्रबल है और ऐसे में अगर भारतीय टीम इन 11 खिलाड़ियों के साथ विश्व कप खेलने उतरेगी तो निश्चित तौर पर वह साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने की रेस में सबसे आगे होगी।

विश्व कप में पारी की शुरुआत करेंगे शुभ्मन और रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhaman Gill) के लिए बीता साल वनडे क्रिकेट में शानदार रहा है। इस खिलाड़ी ने पिछले साल भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस खिलाड़ी ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाई थी।

ये भी पढ़ें : IND W vs WI W: हरमनप्रीत कौर के इस छोटे फैसले के दम पर टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, वेस्टइंडीज को 8 विकेट से दी मात

अगर इस खिलाड़ी को अक्टूबर और नवंबर महीने में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो मेजबान टीम के ट्रॉफी जीतने के चांस बढ़ जाएंगे। जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शतक लगाकर अपने फैंस को फॉर्म में लौटने के बारे में जानकारी दे चुके हैं।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे विराट कोहली

वनडे क्रिकेट के वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड कमाल कर रहा है अब तक उनके बल्ले से कुल 46 सेंचुरिया निकल चुकी है।

विराट कोहली टीम इंडिया की अगुवाई भी कर चुके हैं ऐसे में वे टीम के लिए वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उपयोगी साबित होने वाले हैं।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे सूर्या

भारत के लिए पिछले साल t20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव अब आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।

टी20 फॉर्मेट की क्रिकेट में वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर मौजूद है। उनके बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।

ऑलराउंडर के तौर पर वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे हार्दिक पांड्या

आपको बताते चलें कि मौजूदा समय में भारत की t20 कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या भारत के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में अगर मौका मिलता है तो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे और टीम के लिए अपनी गेंदबाजी से भी योगदान देंगे। दूसरी तरफ खबर यह भी है कि टीम के सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी फिट हो चुके हैं।

वर्ल्ड कप में गेंदबाजी को धार देंगे भारत के ये खिलाड़ी

अगर वनडे वर्ल्ड कप भारत की गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं।

उमरान मलिक अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पस्त कर सकते हैं। जबकि कुलदीप यादव स्पिन विभाग की अगुवाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: रोहित-गिल के बाद शार्दुल-कुलदीप का धमाल, तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रन से दी मात