Placeholder canvas

World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, क्या टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव? यहां जानें प्लेइंग 11

World Cup Final 2023: टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने फाइनल में टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि प्लेइंग-11 में उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी कोई बदलाव नहीं है।

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

गौरतलब है कि  भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 अब अपने चरम पर पहुंच गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मैच में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की है।

सलामी बल्लेबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नज़र आएंगे। पिछले मैचों में दोनों बल्लेबाजों ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है। वहीं, दोनों खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में भी चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, ऐसी होगी रोहित शर्मा की प्लेइंग 11

मिडिल ऑर्डर

तीसरे नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है। उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में आग उगल रहा है। सेमीफाइनल मुकाबले में किंग कोहली ने अपने करियर का 50वां वनडे शतक जड़ा था। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा। स्टार बल्लेबाज ने पिछले मैचों में दमदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक ठोके हैं।

नंबर पांच पर केएल राहुल को मौका मिलेगा। कप्तान उन्हें विकेटकीपिंग का भी जिम्मा सौंपेंगे। सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी ने 20 गेंदों पर 39 रनों की नाबाद पारी खेली।

गेंदबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर होगा। जडेजा टीम इंडिया को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी का भी सुविधा देते हैं। वह इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं और विरोधियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।

वहीं तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भारतीय कप्तान मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी पर भरोसा जताएंगे। इन तीनों गेंदबाजों ने पिछले मैचों में विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।