Placeholder canvas

WPL 2023: लगातार 5 मुकाबला गंवाने वाली आरसीबी अभी भी पहुंच सकती है फाइनल? जानिए प्लेऑफ का समीकरण

भारत में क्रिकेट की देखरेख करने वाली संस्था बीसीसीआई(BCCI) के निर्देशन में मौजूदा समय में विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट रोमांचक दौर में है। एक तरफ जहां गुजरात की टीम ने मुंबई इंडियंस को मात देकर टूर्नामेंट में अपनी बैक टू बैक पांचवीं जीत हासिल की है तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत के पांचों मुकाबले हार चुकी है।

अब तक के अपने सभी मुकाबले जीतने वाली गुजरात जॉइंट्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। मगर दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के लिए काफी कठिन समय है। ऐसे में क्या अभी भी संभव है कि मुंबई इंडियंस की टीम अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है?

इन टीमों को मिलेगी प्लेऑफ में जगह

आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इनमें से top4 में रहने वाली टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी।

दूसरी तरफ दूसरे पायदान पर रहने वाली और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। जो भी टीम यह मुकाबला अपने नाम करेगी उसे फाइनल में जगह मिलेगी।

आखिरी में शीर्ष पर रहने वाली टीम खेलेगी फाइनल

अगर अब तक 14 मार्च की अंक तालिका पर नजर डालें तो 10 अंक लेकर मुंबई इंडियंस की टीम शीर्ष पर बनी हुई है तो दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 अंक लेकर दूसरे पायदान पर मौजूद है। ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि ये दोनों टीमें फाइनल की दौड़ में शामिल हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रही सभी टीमों को अपने अपने कोटे के कुल आठ आठ मुकाबले खेलने हैं और लीग मुकाबलों के आखिरी में जो भी टीम शीर्ष पर रहेगी वह सीधे तौर पर फाइनल खेलेगी।

दूसरी तरफ अगर आईपीएल खेल रही आईपीएल की सभी टीमों में यूपी वारियर्स की टीम पॉइंट टेबल में पायदान पर जबकि गुजरात की टीम चौथे पायदान पर है। अभी भी इन टीमों के पास टॉप टू में पहुंचने का मौका है। दूसरी तरफ अपने पांचों मुकाबले हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने टॉप 2 में जगह बनाने के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें:RR vs RCB: जोस बटलर ने विजयी छक्का जड़ राजस्थान राॅयल्स को दिलाई फाइनल का टिकट, टूट गया बेंगलुरु का सपना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को अभी भी तीन मुकाबले खेलने हैं। आरसीबी की टीम अगर इन तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करती है तो ऐसे में उसके कुल मिलाकर 6 अंक हो जाएंगे मगर तब भी उसे टूर्नामेंट की दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर खुद को डिपेंड करना होगा। दिल्ली और मुंबई की टीम में अपने शेष बचे हुए मुकाबलों में जीत दर्ज करती है तो फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को लाभ हो सकता है।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसी स्थिति में यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमों को हार का सामना करना पड़ेगा और आरसीबी की टीम ऊपर की तरफ बढ़ेगी।

अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है बेंगलुरु?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कोशिश होगी कि गुजरात की टीम यूपी के साथ खेले जाने वाले अपने मुकाबले में जीत हासिल करें तो दूसरी तरफ अपने शेष बचे मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़े। ऐसे में दिग्गजों की राय है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग मुश्किल है। ‌ इसके लिए उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:IND vs SL: बेंगलुरु टेस्ट में ऋषभ पंत ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, दूसरे दिन बने कुल 8 बड़े रिकाॅर्ड