Placeholder canvas

योगी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, लखनऊ और नोएडा में लागू हुई पुलि’स क’मिश्नरी सिस्टम

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक एतिहासिक फैसला किया। दरअसल राजधानी लखनऊ और नोएडा में पु’लिस आयुक्त प्रणाली को लागू कर दिया है। इसको लेकर आज कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी है।
लखनऊ और नोएडा में पु’लिस आयुक्त प्रणाली लागू के प्रस्ताव को हरी झं’डी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीते 50 सालों से स्मार्ट पुलि’सिंग की व्यवस्था को और अधिक बेहतर के लिए पुलि’स आयुक्त प्रणाली की मांग की जा रही थी, लेकिन इसे अब तक किसी सरकार ने लागू नहीं किया, हालांकि अब कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी। ऐसे में अब कानू’न व्यवस्था पहले से अधिक दुर’स्त हो जाएगी।

2 3

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि पुलि’स आयुक्त प्रणाली में एडीजे स्तर के अधिकारी पुलि’स आयुक्त होंगे। इसके अलावा 9 एसपी रैंक के अधिकारी तैना’त किए जाएंगे। वहीं महिला सुर’क्षा के लिए एक एसपी रैंक की महिला अधिकारी को भी नियुक्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि लखनऊ और नोएडा में पुलि’स आयुक्त प्रणाली लागू करने के लिए कैबिनेट की तरफ से मंजूरी मिल गई है। इसके तहत एडिश’नल एसपी रैंक का अधिकारी यातायात के लिए विशेष रूप से तै’नात किया जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें, लखनऊ में कमि’श्नर पद पर सुजीत पांडेय को तैना’त किया गया है। इसके अलावा नोएडा में पुलि’स कमिश्न’र को नोएडा की जिम्मेदारी दी गई है।
मालूम हो कि लखनऊ में 40 लाख और नोएडा में करीब 25 लाख की आबादी रहती है। इसमें से लखनऊ में करीब 90 था’ने हैं, जहां पर एक एडीजी, 2 आईजी और 9 एसपी रैंक का अधिकारी तैना’त होगा। वहीं एक महिला एसपी की भी तैनाती होगी। वहीं बात अगर नोएडा की करें तो एक एडीजी रैंक के अलावा 5 एसपी रैंक के अधिकारी तैनात’ होंगे। इसके अलावा यहां 2 अतिरिक्त था’ने भी बनाए जाएंगे।