skip to content

दुबई से वीडियो कॉल करके भारतीय कामगार झू’ल गया हैं फं’दे से, गोरखपुर में रो-रो कर पत्नी का हुआ बु’रा हा’ल

New Delhi: गोरखपुर में बीते मंगलवार को एक परे’शान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां पिपरौली शहर के एक आदमी तफसीर ने दुबई से व्हा’ट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए अपनी पत्नी को अपनी मौ’त का लाइव टेलिकास्ट दिखाया। वीडियो कॉल पर ये आदमी अपनी पत्नी और परिवार को दिखाते हुए फां’सी का फं’दा तैयार किया और दिखाते-दिखाते ही उसे अपने गले में डालकर उस पर झू’ल गया। हालांकि उसकी पत्नी फोन पर उससे गु’हार लगाती रही कि वो ऐसा ना करें लेकिन उस पति पर पत्नी की किसी भी बात का और गु’हार का कोई असर नहीं हुआ। भारतीय कामगार तफसीर के आ’त्मह’त्या करने से उनके पूरे परिवार के सदस्यों को झ’टका लगा।

परिवार के बेटे की मौ’त ने घर के सभी सदस्यों के दिल को द’हला दिया है। अब परिवार ने प्रशासन से अपने बेटे की ला’श को पाने के लिए व्यवस्था करने की मांग की है। खबरों की माने तो फां’सी लगाकर आ’त्मह’त्या करने तफ़सीर आलम पिपरौली कस्बे के रहने वाले थे।

1 55

उनके पिता मोहम्मद मोबिन अब इस दुनिया में नहीं है। तफ़सीर आलम 27 साल के थे, पिछले साल 2019 में ही उनकी शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि तफसीर दुबई जाने से सात महीने पहले सऊदी अरब के रियाद शहर में भी काम करने गया था। परिवार वालों ने बताया कि सोमवार को तफसीर ने दुबई से वीडियो कॉल किया और सभी घर वालों से बात की। उसने बताया कि उसका काम सही से नहीं चल रहा है। इसकी वजह से वह लगातार परेशा’न चल रहा था।

वीडियो कॉल पर अपने बेटे की मौ’त न’जारा देखते हुए पूरा परिवार है’रान रह गया। सभी के पैरों त’ले से जमीन खि’सक गई, जब उन्होंने अपने बेटे को फां’सी पर ल’टके हुए देखा। इस घटना के बाद से ही पूरे परिवार में शो’क का को’हराम म’चा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृ’तक तीनों भाईयों में दूसरे नंबर पर था और परिवार के लोगों की मानें तो तफसीर बीते कुछ दिनों से अव’साद में था। वहीं इस घटना की जानकारी पिपरौली के चौकी प्रभारी धर्मवरी सिंह को दे दी गई है।