Placeholder canvas

IND vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लाॅर्ड्स के मैदान पर खेल रही है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और विपक्षी टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया। इसके साथ ही युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने नाम एक बड़ा रिकाॅर्ड कर लिया।

चहल ने रचा इतिहास

दरअसल Yuzvendra Chahal ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं, जिनका प्रदर्शन लॉर्ड्स (Lords) के ऐतिहासिक मैदान पर सर्वेश्रेष्ठ परफॉर्मेंस रहा। Yuzvendra Chahal लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान में 4 विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल किया।

जानकारी के लिए आपको बता दें, लॉर्ड्स के मैदान पर इसके पहले साल 1983 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहिंदर अमरनाथ ने 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं लार्ड्स के ही मैदान पर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

2 134

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) द्वारा झटके गए 4 विकेट इसीलिए भी अहम थे क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली को आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। चहल ने लॉर्ड्स में 4 विकेट लेकर अपना नाम भारतीय क्रिकेट के रिकॉर्डबुक के इतिहास में दर्ज करा लिया है।

दूसरे वनडे में 246 पर ऑलआउट हुआ इंग्लैंड

IND vs ENG

आपको बता दें, टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी इंग्लैंड की टीम 49 ओवर में महज 246 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो मोईन अली रहें, जिन्होंने 64 गेंद पर 47 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा डेविड विली ने 49 गेंद पर 41 रन बनाए। वहीं जाॅनी बेयरस्टो ने 38 गेंद पर 38 रन बनाए।

कप्तान जोस बटलर ने 5 गेंद पर 4 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 33 गेंद पर 33 रन की पारी खेली। ऐसे में अब टीम इंडिया को जीत के लिए 247 रन की दरकार है।

ये है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे वनडे में 246 रन पर ढेर हुई इंग्लैंड, युजवेंद्र चहल ने झटके चार विकेट