Placeholder canvas

आयरलैंड के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बावजूद धोनी और रैना ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

भारतीय टीम और आयरलैंड की टीम के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 76 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है. भारतीय टीम ने अपनी इस जीत के साथ ही कई शानदार रिकॉर्ड बनाये है, लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और सुरेश रैना ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है. जो अब साल तक इतिहास के पन्नो में दर्ज रहेगा.

दरअसल, एमएस धोनी और रैना ने भारतीय टीम का पहला टी-20 मैच भी खेला था और बुधवार को दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का 100वां मैच भी खेला.

भारतीय टीम का आयरलैंड के खिलाफ 100वां टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच था और इस मैच में धोनी और रैना दोनों ही भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे.

एमएस धोनी और सुरेश रैना भारत के पहले टी-20 मैच में भी शामिल थे, वह मैच भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में खेला था.

हालाँकि, रैना और धोनी आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाये. जहां सुरेश रैना मात्र 10 रन बनाकर आउट हुए थे. वही एमएस धोनी मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गये थे.