Placeholder canvas

एशिया कप में चुने गए खलील अहमद की इन 7 बातों से आप अबतक होंगे अंजान

इस एशिया कप में राजस्थान में जन्मे 20 वर्षीय खलील अहमद को इंडिया की टीम में जगह दी गयी है. खलील अहमद बाए हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है. हम आपको अपने इस लेख में खलील अहमद से जुड़ी कुछ रोचक बातो के बारे में बताएंगे.

1 – खलील का जन्म 5 दिसम्बर 1997 को राजस्थान के टोंक में हुआ. इन्होने राजस्थान की अंडर-16 व अंडर-19 की टीम से भी खेला हुआ है.

2 – अंडर-19 में खलील अहमद कोच राहुल द्रविड़ से कोचिंग ले चुके है तथा इंडिया A में भी राहुल द्रविड़ इनका मार्गदर्शन कर चुके है इनकी प्रतिभा निखारने में राहुल द्रविड़ का ख़ास योगदान रहा है.

3 -यह अपना आइडिल इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान को मानते है.

4 – यह आईपीएल 2017 में दिल्ली की टीम से खेल चुके है उस समय दिल्ली के कप्तान ज़हीर खान व मेंटोर राहुल द्रविड़ थे.

5 -सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में साल 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इन्होने 10 मैचौ में 15.53 की औसत से कुल 17 विकेट लिये. जहां इनकी इकोनॉमी 6.77 की रही.

6 -खलील अहमद उन खिलाड़ियों में से है. जिनको मात्र 2 प्रथम श्रेणी  मैच खेलने के बाद ही इंडिया टीम में खेलने का मौका मिल गया है.

7 – साल 2018 में आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इनको 3 करोड़ में खरीदा था. जबकि इनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.