Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया दौरे में इस खिलाड़ी को जगह देना होगा भारत की सबसे बड़ी भूल

हाल ही में खत्म हुए इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा, हालांकि कई मौको पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को कड़ी टककर दी, लेकिन फिर भी भारत यह सीरीज़ 4-1 से हार गया.

इस हार का कारण भारतीय बल्लेबाज़ी रही, जिन्होंने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया, केवल बल्लेबाज़ी में विराट ने ही सम्मानजनक प्रदर्शन किया.

अब भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहा ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. आज हम आपकों उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जिसे ऑस्ट्रेलिया दौरे में चुनना टीम के लिए भारी पड़ सकता है.

हार्दिक पंड्या—हार्दिक ने एक आलराउंडर के तौर पर भारतीय टीम में जगह बनाई, लेकिन इंग्लैंड में वह कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे.

उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 8 पारियो में 23.42 की औसत से मात्र 164 रन बनाये. वही गेंदबाज़ी में 24.70 की औसत से 10 विकेट ही ले पाए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनको मौका दिया जाना टीम के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. हार्दिक के टेस्ट टीम में रहने से कभी-कभी भारतीय टीम का बैलेंस भी नहीं बन पाता हैं.