Placeholder canvas

दूसरे टेस्ट में इन दो दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं कप्तान कोहली, इन दो को दे सकते हैं मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा अर्न्तराष्ट्रीय मुकाबला 12 अक्टूबर को राजीव गांधी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। होने वाले इस रोमांचक मुकाबले से पहले अगर टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर बात करे तो इस बार कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन बदलाव में एक बदलाव केएल राहुल की जगह मंयक अग्रवाल और दूसरा बदलाव उमेश यादव की जगह शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है। दरअसल सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला था। इसमें एक तरफ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जहां बगैर खाता खोले आउट हुए थे तो वहीं दूसरी तरफ उमेश यादव दोनों ही पारियों मे वेस्टइंडीज के खिलाफ महज एक ही विकेट लेने में सफल रहे और पूरे मैच के दौरान लाइन लेंथ कुछ खास देखनेे को नहीं मिली। ऐसे में यह माना जा रहा है कि कप्तान कोहली दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल और उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखा सकेत है और उनकी जगह युवा खिलाड़ी मंयक अग्रवाल और शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं।