Placeholder canvas

चौथे-पांचवे टेस्ट मैच के लिए इन दो युवा ओपनरों को भारत की टीम में पहली बार मिल सकता है मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. वही दूसरी तरफ इंडिया ए के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शानदार शतक बनाये है.

आपकों बता दें, कि पृथ्वी शॉ 136 रन बनाकर आउट हुए है. वही मयंक अग्रवाल ने मैच के दुसरे दिन ही दोहरा शतक जमाते हुए 220 रन बना लिए है और वह अभी भी नाबाद है.

मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में है. जिस तरह दोनों की फॉर्म है. उससे दोनों ही जल्द भारत की सीनियर टीम में जगह बना सकते है.

वैसे भी इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवे टेस्ट मैच की टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे और पांचवे टेस्ट मैच के लिए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है.

भारत के ओपनर धवन और केएल राहुल का फॉर्म ख़राब है. इन दोनों को बाहर कर चयनकर्ता पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को मौका दे सकते है.