Placeholder canvas

भारतीय टीम में चुने गए मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज की इन बातों से आप अबतक होंगे अंजान

मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. हम आपकों अपने इस लेख में दोनों ही खिलाडियों के बारे में कुछ रोचक बातें बताएंगे.

  1. मयंक अग्रवाल जहां कर्णाटक से रणजी क्रिकेट खेलते हैं, तो वहीं मोहम्मद सिराज हैदरबाद के लिए रणजी क्रिकेट खेलते हैं.

2. मयंक अग्रवाल ने आईपीएल में जहां आरसीबी, दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे सुपरजायंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेला हैं. वहीं मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में अबतक सनराइजर्स हैदरबाद और आरसीबी के लिए खेला हुआ हैं.

3. मयंक अग्रवाल ने हाल में ही इंडिया ए के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार 220 रन का दोहरा शतक बनाया था. इसी मैच में मोहम्मद सिराज ने कुल 10 विकेट हासिल किये थे.

4. मयंक अग्रवाल ने इसी साल 2018 में कुछ महीने पहले शादी की हैं, लेकिन मोहम्मद सिराज अबतक कुवांरे हैं. मोहम्मद सिराज के पिताजी ऑटो ड्राइवर रह चुके हैं.