Placeholder canvas

IPL का 13वां सीजन आज से शुरू, पहले मैच में होगी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जीत की जंग

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार आईपीएल 2020 का 13वां सीजन भारत में ना होकर UAE में हो रहा है। वहीं इस आईपीएल के 13वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरूआत आज से होगी। वहीं आज पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा और इस मैच को लेकर सभी तैयारी हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा और ये पहला मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं कोरोना वायरस की वजह से इस बार स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे। सिर्फ खिलाडी ही मैदान में मैच खेलेंगे। वहीं बाकि सभी मैच यूएई के तीन शहर अबु धाबी, दुबई, शारजाह में आईपीएल खेले जायेंगे।

ipl

वहीं आज के मैच में मुंबई की टीम की तरफ से  रोहित के अलावा हार्दिक, कृणाल पंड्या , किरोन पोलार्ड और ‘डैथ ओवरों जसप्रीत बुमराह मैदान में उतरेंगे और इस वजह से मुंबई इंडियन की टीम मजबूत कहा जा रहा है। इसी के साथ चेन्नई टीम की तरह से आज शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी और रविंद्र जडेजा मैच को जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे।

आपको बता दें, आईपीएल के इतिहास में यह दूसरी बार है जब कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर UAE में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 2009 में लोकसभा चुनावों के कारण आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। वहीं 2014 में आईपीएल का पहला हाफ यूएई में खेले गया था और इसका कारण भी लोकसभा चुनाव थे और इस बार का 13वां सीजन कोरोना वायरस महामारी की वजह से UAE में खेला जा रहा है।