भारत vs साउथ अफ्रीका के मैच में बने कुल 14 एतिहासिक रिकाॅर्ड, दीप्ति शर्मा ने किया कमाल तो अमनजोत कौर ने रचा इतिहास
भारत vs साउथ अफ्रीका के मैच में बने कुल 14 एतिहासिक रिकाॅर्ड, दीप्ति शर्मा ने किया कमाल तो अमनजोत कौर ने रचा इतिहास

भारत vs साउथ अफ्रीका: साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और भारत के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। कल सीरीज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हुआ। जिसमें भारत की टीम ने अफ्रीका को 27 रन से मात दी।

भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में बने कुल 14 एतिहासिक रिकॉर्ड

1. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए अब तक की सबसे अच्छी छठे विकेट की साझेदारी है। 2012 में रीमा मल्होत्रा और सुलक्षणा नाइक बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछला सर्वश्रेष्ठ 60 था।

2. डेल्मी टकर ने साउथ अफ्रीका के लिए टी20I में डेब्यू किया। यस्तिका भाटिया के रूप में उनके लिए पहला टी20I विकेट था साथ ही देविका वैद्य को आउट करने के लिए एक शानदार कैच भी उन्होंने लिया।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर की टीम ने बनाया हीरा, इरफान पठान की तरह गेंद से मचाता धमाल, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

3. यह इतिहास में पहली बार है कि भारत की महिला टी20ई टीम पांच बाएं हाथ के बैटर्स के साथ खेली।

4. भारतीय टीम इस मैच में 2 तेज गेंदबाज और 5 स्पिनर के साथ खेलने उतरी

5. महिला टी20 डेब्यू पर भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर

66 रूमेली धर
41 अमनजोत कौर
39 स्मृति मंधाना
37 जेमिमाह रॉड्रिक्स
28 मिताली राज

6. जेमिमाह रोड्रिग्स के लिए छह टी20ई पारियों में 5वां एकल अंक स्कोर रहा। कल वह गोल्डन डक पर आउट हुई।

7. महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी (पूर्ण सदस्य टीम)

84 नीलाक्षी डी सिल्वा और अनुष्का संजीवनी 2018
76 दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर, इस मैच

8. T20I डेब्यू पर भारत के लिए उच्चतम स्ट्राइक रेट

214.28 दयालन हेमलता (7 गेंद पर 15 रन)
137.03 जेमिमाह रॉड्रिक्स (27 गेंद पर 37 रन)
136.66 अमनजोत कौर (30 गेंदों पर 41 रन)

9. किसी महिला T20I की डेब्यूटेंट बैटर द्वारा उच्चतम स्कोर नंबर 7 या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए

41* – अमनजोत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका, इस मैच
39* – अ वैन शूर बनाम बोत्सवाना, 2019
39 – क्रिस ब्रिट बनाम न्यूजीलैंड, 2007

10. महिलाओं के टी20ई में नंबर 7 या उससे निचले क्रम पर भारतीयों द्वारा उच्चतम स्कोर:

41* – अमनजोत कौर बनाम एसए, इस मैच
37* – झूलन गोस्वामी बनाम श्रीलंका, 2014
37* – पूजा वस्त्राकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2021
36* – दीप्ति शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2022
33 – ऋचा घोष बनाम इंग्लैंड, 2022

11. भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 4 महिला टी20 मैच जीते और 1 में उसे हार मिली है। एकमात्र हार 2018 विश्व कप के दौरान हुई थी।

12. अमनजोत कौर ने आज भारत के लिए डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में वह टीम की हाईएस्ट स्कोरर रही।

13. भारत ने 2021 से अब तक 14 टी20 मैच जीते है। दीप्ति शर्मा उन 14 मैचों में से 11 में भारत के लिए शीर्ष दो रन या विकेट लेने वालों में रही है।

14. अमनजोत कौर टी20I डेब्यू में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बनी।

ये भी पढ़ें- INDW vs SA W: टीम इंडिया के लिए मसीहा बनी 7वें नंबर की बल्लेबाज, 25 साल के खिलाड़ी ने भी ढाया कहर, अफ्रीका की हार