Placeholder canvas

गौतम गंभीर की टीम ने बनाया हीरा, इरफान पठान की तरह गेंद से मचाता धमाल, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

तेज गेंदबाज मोहसिन ख़ान 2018 से 2021 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। पर उन्हें कभी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। साल 2022 में गौतम गंभीर ने उन्हें अपने टीम में शामिल किया। जेसन होल्डर और आवेश खान जैसे गेंदबाज के साथ समय बिताने के बाद इनके खेल में आईपीएल में बहुत सुधार आया।

गौतम गंभीर की टीम ने मोहसिन ख़ान को तराशा

मोहसिन ख़ान को गौतम गंभीर ने पूरा बैक लिया। उन्हें हर एक मौका दिया। मोहसिन ख़ान ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीएल 2022 में 9 मैच में 14 विकेट लिए।

सबसे खास रहीं उनकी इकॉनमी उन्होंने पूरे आईपीएल में केवल 5.97 की इकॉनमी से रन दिए। लखनऊ की टीम ने इस खिलाड़ी को बहुत तराशा।

इरफान पठान की याद दिलाता है ये लेफ्ट हैंडेड मीडियम पेसर

मोहसिन ख़ान ने केवल आईपीएल के दम पर अपना नाम बनाया। वह ज्यादा डाइमेस्टिक क्रिकेट भी नहीं खेले है। पर उनकी गेंदबाजी में कुछ खास है। जो उन्हे सबसे अलग बनाती है।

ये भी पढ़ें- 10 महीने से टीम इंडिया से दूर, अब रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक बल्ले से मचाई तबाही, 5 छक्के भी उड़ाए

लेफ्ट हैंडेड ये मीडियम पेसर गेंद को दोनों तरफ स्विंग कर लेता है। वो कई हद तक इरफान पठान की याद भी दिलाते हैं। पिछले साल ही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा कि उनका सपना भारत के लिए खेलना है।

मोहसिन ख़ान के आंकड़े

24 वर्षीय मोहसिन ख़ान के आंकड़ों की बात करे तो उनके नाम 17 लिस्ट A मैच में 26 विकेट है। वहीं 35 टी20 में वह 47 विकेट ले चुके है। अगर इस साल भी मोशिन आईपीएल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते है तो वह जल्द भारतीय टीम ने अपनी जगह बना सकते है।

अभी तक तो इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स द्वारा नजरंदाज ही किया गया है। खान काफी हद तक डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजी की चिंता दूर कर सकते है। उन्होंने अपनी डेथ ओवर गेंदबाजी से लखनऊ की टीम की काफी मैच जीताए थे। वो भारत के लिए भी ऐसा करते हुए नज़र आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 33 साल के धुरंधर बल्लेबाज ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, पूरी टीम हुई फेल, फिर 136 के स्ट्राइक से रन ठोक दिलाई शानदार जीत