IND vs WI: जीत के बावजूद टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव संभव, दूसरे टेस्ट में ऐसे नजर आ सकती है भारत की प्लेइंग 11
IND vs WI: जीत के बावजूद टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव संभव, दूसरे टेस्ट में ऐसे नजर आ सकती है भारत की प्लेइंग 11

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जी रही है। टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल कर ली। ऐसे में अब टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 20 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव होना तय माना जा रहा है। दरअसल इसको लेकर खुद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान बोला था।

जयदेव उनादकट की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में एक खिलाड़ी जिसे रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं वो जयदेव उनादकट है। दरअसल जयदेव उनादकट का प्रदर्शन पहले टेस्ट में खास नहीं था। ऐसे में अब  टीम के अन्य खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिल सकता है। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा जयदेव उनादकट की जगह मुकेश कुमार से डेब्यू करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: आईपीएल जीतने वाली CSK पर पैसों की बारिश, हार के बावजूद गुजरात को मिले इतने करोड़, देखें लिस्ट

ईशान किशन की जगह इस स्टार को मिल सकता मौका

कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में कुछ युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। जिसमें सबसे प्रबल दावेदर ऋतुराज गायकवाड़ को माना जा रहा है। दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ के पास न सिर्फ बड़े स्कोर बनाने की क्षमता मौजूद है। साथ ही जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने की भी काबिलियत है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ के पास डेब्यू का मौका होगा।

अगर ऋतुराज को टीम में डेब्यू का मौका मिलता है तो ईशान किशन का पत्ता रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच से काट सकते हैं।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए ये रही संभावित टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए आयी खुशखबरी, इस सीरीज में होगी जसप्रीत बुमराह की वापसी!