Placeholder canvas

वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए आयी खुशखबरी, इस सीरीज में होगी जसप्रीत बुमराह की वापसी!

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक शानदार तेज गेंदबाज हैं लेकिन इस समय भारतीय टीम ने जिस तेज गेंदबाज की कमी खल रही है उसका नाम है जसप्रीत बुमराह।

दुनिया के खतरनाक जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर कई मैचों में जीत दिलाई है लेकिन वह काफी लंबे समय से चोट के कारण टीम इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं और क्रिकेट से दूर चल रहे हैं।

लेकिन आपको बता दें कि भारतीय फैंस के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी!

टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर एक बहुत ही बड़ा फिर सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं।

नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जसप्रीत बुमराह रोजाना सात से आठ ओवर नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। जिस कारण अब जसप्रीत बुमराह जल्द ही टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए मैदान पर नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शाॅ हुए फिर फेल, पुजारा- सूर्यकुमार का भी नहीं चला बल्ला, हनुमा विहारी की टीम बनी चैंपियन

आयरलैंड दौरे पर हो सकती है वापसी

वेस्टइंडीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में आयरलैंड का दौरा करना है। जिस कारण बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है और वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जा सकता है।

टीम इंडिया के सिलेक्टर जसप्रीत बुमराह को सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए तैयार कर रहे हैं जिसके बाद जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस साल चोट के कारण आई पी एल 2023 में जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस में भी खेलते हुए नहीं नजर आए थे।

Read More-एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी, रिंकू समेत इन खिलाड़ियों को मौका