Placeholder canvas

पहली बार ODI वर्ल्ड कप में खेलेंगे ये 3 धुरंधर खिलाड़ी, अकेले दम पर दिला सकते हैं टीम इंडिया को ट्राॅफी

क्रिकेट की सबसे बड़ी ताकत के तौर पर जाने जाने वाले भारत को मौजूदा साल यानी कि साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। साल 2011 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप की अगुवाई का जिम्मा मिला है।

इससे पहले उसने साल 2011 में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर संयुक्त तौर पर विश्व कप का आयोजन किया था। मौजूदा साल में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए कुल 8 टीमें वनडे सुपर लीग के जरिए क्वालीफाई कर चुकी है। जबकि शेष दो स्थानों के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट में टॉप-टू में जगह बनाएंगे।

मेजबान भारत साल 2013 के बाद से आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। ऐसे में अब जब भारत की सर जमी पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है तो मेजबान टीम चाहेगी कि वह घरेलू मैदान पर ट्रॉफी जीते।

1-शुभ्मन गिल (Shubman Gill)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा समय में जो तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है वह कोई और खिलाड़ी नहीं बल्कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल हैं। इन्होंने पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के लिए ताबड़तोड़ क्रिकेट खेली है। उनके खेलने की इसी अंदाज को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस सलामी बल्लेबाज को टीम इंडिया की पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

इस खिलाड़ी ने अब तक टीम इंडिया के लिए 24 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 1224 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 4 सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी भी निकली हैं।

2-सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav)

भारतीय क्रिकेट में एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं। इन्हें मिस्टर 360-degree के नाम से भी जाना जाता है। अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के जरिए यह खिलाड़ी उन स्पेशल प्लेयरों की लिस्ट में शामिल हो चुका है, जिन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें :ODI Cricket : शाहिद अफ़रीदी बोले “वनडे क्रिकेट अब होना चाहिए 40 ओवर का”, रवि शास्त्री ने किया यह रिएक्ट

उन्होंने अब तक भारत के लिए 23 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल कर कुल 433 रन बनाए हैं। अगर इस खिलाड़ी को वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना जाता है तो यह खिलाड़ी टीम के लिए मध्यक्रम में अपने बल्ले से फायदा पहुंचा सकता है।

3-मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। अब जब कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप के लिए टीम में लौटेंगे तो भारतीय टीम के पास युवा तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज भी एक अच्छा विकल्प होंगे। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए जरूरत पड़ने पर हमेशा शानदार प्रदर्शन किया।

उनके प्रदर्शन पर नजर रखते हुए चयनकर्ता वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक 24 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर भारत के लिए 43 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें :टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल के बाद अब ये स्टार प्लेयर एशिया कप से होगा बाहर!