Placeholder canvas

3 खिलाड़ी, जो अभी टीम इंडिया में डेब्यू का कर रहे इतंजार, लेकिन IPL 2023 के नीलामी में हो सकती है पैसों की बारिश

ऐसे कई भारतीय खिलाड़ी है जिन्हें फिलहाल टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला हैं। पर ये खिलाड़ी डोमेस्टिक सर्किट में लाजवाब रहे हैं।

आज हम ऐसे तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन में आगामी आईपीएल ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती हैं। ये खिलाड़ी ने डोमेस्टिक सर्किट में अपने प्रदर्शन से अपना लोहा मनवाया है। इन तीनों में टैलेंट कूट कूट कर भरा हैं।

1. नारायण जगदीशन

तमिलनाडु के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी के बल्ले से विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होते ही रन आने रुक नहीं रहे हैं। पहले ये विजय हजारे ट्रॉफी में हाईएस्ट स्कोरर रहे। अब रणजी में भी इन्होंने टी 20I वाली बल्लेबाजी की हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : पहले टेस्ट के चौथे दिन बने कुल 7 एतिहासिक रिकाॅर्ड, भारतीय टीम के खिलाफ जाकिर हसन ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

पहली पारी में उन्होंने 97 गेंदों पर 116 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। आईपीएल में इस खिलाड़ी पर पैसे की बरसात होना तय हैं। जिस भी टीम के लिए वह खेलेंगे उस टीम के पास बहुत बड़ा एडवांटेज होगा।

2. अभिमन्यु ईश्वरन

टीम इंडिया A के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम से कॉल अप आया। अभिमन्यु ने टीम इंडिया A के लिए दो शतक लगाए थे। एक मैच में उन्होंने 157 रन बनाए थे और एक में 141।

अभिमन्यु टेक्निकली बहुत स्ट्रॉन्ग बल्लेबाज है। उससे पहले सर्विसेज के खिलाफ भी उनके बल्ले से एक शानदार शतक आया था। आईपीएल में अभिमन्यु के ऊपर भी पैसे की बरसात हो सकती हैं।

3. ईशान पोरेल

टीम इंडिया A के लिए खेलने वाले 6.4 फीट लंबे गेंदबाज ने आज तक आईपीएल में केवल एक मैच खेला हैं। जिसमें उन्हें एक विकेट मिला था। ईशान डोमेस्टिक सर्किट में बंगाल के लिए खेलते है और बंगाल की लाइन अप के मुख्य गेंदबाज में से एक हैं।

24 वर्षीय इस मीडियम पेसर में भविष्य को देखते हुए कई टीम इन्वेस्ट करना चाहेगी। फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 88 विकेट है, लिस्ट A मैच में 47 विकेट।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किस तरह क्वालीफाई करेगी टीम इंडिया, राहुल द्रविड़ ने बताया