भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला समझ से परे, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज
भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला समझ से परे, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने आज, शुक्रवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बात अगर कप्तानी पर की जाए तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को ही टीम की बागडोर दी गई है।

वहीं चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गई है और अजिंक्य रहाणे  को टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।

वहीं अगर बात वनडे सीरीज की करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन को मौका दिया गया। वहीं तेज गेंदबाजों जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार को भी वनडे टीम में भी चुना गया है, हालांकि कुछ ऐसे नाम थे, जिन्हें वनडे सीरीज में भारतीय सिलेक्टर्स द्वारा चुना जा सकता है, लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया।

ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला समझ से परे है। ये समझ पाना मुश्किल है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से इन 3 स्टार खिलाड़ियों को आखिरी क्यों नजरंदाज किया गया।

रिकू सिंह (Rinku Singh)

रिंकू सिंह को आमतौर पर टी20 प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक बन रहे हों, हालांकि वनडे क्रिकेट में उनकी क्षमता को कम नहीं आंका जा सकता है। बावजूद इसके उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया को बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका देना चाहिए था। उनके पास शुरूआती ओवर में विकेट निकालने की गजब की क्षमता मौजूद है, हालांकि उन्हें मौका नहीं दिया गया।

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)

लंबे समय से टीम इंडिया में डेब्यू का इतंजार कर रहे राहुल तेवतिया को एक बार फिर निराशा हाथ लगी। उन्होंने अब तक के आईपीएल करियर में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 132 के स्ट्राइक रेट से 81 मैच में 825 रन बनाए हैं। बावजूद इसके सिलेक्टर्स ने उनपर भरोसा नहीं जताया।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा बाहर तो इस युवा की खुली किस्मत