Placeholder canvas

चार्टेड विमान ने अरब अमीरात से भरी थी उड़ान, 382 लोग की हुई वतन वापसी

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर को झेल रहे हैं। वहीं इस महामारी के कारण कई लोग नौकरी खो चुके हैं। जिसकी वजह से वो अपने देश वापस लौट रहे हैं वहीं इस बीच फिलीपींस सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात में फंसे अपने देश के नागरिकों को वापस लाने के लिए पहली चार्टर्ड उड़ान की व्यवस्था की और अब फंसे हुए 382 नागरिक वापस अपने देश पहुंच गए हैं. ।

जानकारी के अनुसार, फिलीपींस की सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात से 382 फिलिपींस के लिए पहली चार्टर्ड उड़ान संचालित की थीं वहीं ये पहला चार्टर्ड विमान बीते आधी रात को उड़ान भरा था।

फिलीपीन कॉन्सल-जनरल पॉल रेमुंड कोर्टेस के अनुसार, सोमवार 15 जून को रात 12:10 बजे दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 से मनीला के लिए पहला चार्टर्ड सेबू पेसिफिक उड़ान भरी थी।  इस विमान में 382 लोग थे। इस विमान में कई लोग यात्रा-वीजा-धारक वाले थे, जो देश में फंसे हुए हैं, जबकि अन्य ऐसे लोग हैं जो महामारी के कारण अपनी नौकरी खो चुके थे और कुछ गर्भवती महिलाएं भी थी।

Background 4

इससे पहले अप्रैल और मई में कई विशेष उड़ानों के लिए सरकार द्वारा सौ से अधिक फिलिपिंस वापस स्वदेश लौटे थे। वहीं फिलीपीन सरकार ने महामारी की मार झेल रहे लोगों को अपने देश वापस ला रही है। फिलीपीन डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स (डीएफए) के पिछले सत्र में कहा गया, “अगर आपको वास्तव में विदेशों में रहना मुश्किल लगता है, तो हम आपको घर लाने के लिए तैयार हैं।” वहीं फिलीपीन सरकार ने ये भी कहा है कि यह विदेशी फिलिपिनो के लिए एक खुला निमंत्रण है, दस्तावेज है या नहीं, आप घर आ सकते हैं वहीं बाद में विदेश लौट सकते हैं।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 72 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।