Placeholder canvas

IND vs NZ: रोहित शर्मा और शुभमन गिल के तूफानी शतक में उड़ी न्यूजीलैंड, टीम इंडिया ने दिया 386 का विशाल लक्ष्य

IND vs NZ: मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर क्रीज पर उतरी टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (101) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (112) की दमदार शतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 380 रन लगाए।

मुकाबला जीतने के लिए ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 386 रन बनाने होंगे। न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट ब्लेयर टिकनर लिए।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने लगाए धमाकेदार शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 85 गेंदों पर नौ चौके और छह छक्के जड़कर 101 रन की शानदार पारी खेली। उनके साथी खिलाड़ी गिल ने 78 गेंदों पर 13 चौके और 5 छक्के लगाकर 112 रन बनाए। गिल इस सीरीज में पूरी तरह से लय में नजर आ रहे हैं।

शुभमन गिल ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 208 रन बनाए थे, दूसरे मुकाबले में उन्होंने नाबाद 40 रनों का योगदान दिया था और अब उन्होंने तीसरे मैच में 112 रन बनाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से भी दूसरे वनडे मुकाबले में 51 रनों की शानदार पारी आई थी।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने उड़ाई न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां, रोहित शर्मा ने भी बल्ले से मचाया गदर, चौके-छक्के की जमकर बारिश

रोहित ने 82 गेंदों पर पूरा किया शतक

कप्तान रोहित शर्मा ने इंदौर में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए शानदार शतक लगाया है। उनके धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम शुरुआत के 10 ओवर में 82 रन बनाने में सफल रही।

युवा शुभमन गिल ने 33 गेंदों का सामना करके अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने 50 रन पूरे करने के लिए 41 गेंदें खेली। यहां से उन्होंने आक्रामक रवैया अपनाते हुए 83 गेंदों में सेंचुरी बना डाली। रोहित ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 82 गेंदों में अपनी सेंचुरी बनाई थी।

लय में लौटे हार्दिक पांड्या

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भी अपना रंग दिखाया। उन्होंने अपनी 54 रनों की पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के लगाए। विराट कोहली ने 36 रनों का योगदान दिया जबकि शार्दुल ठाकुर ने 25 रन बनाए।

मेहमान टीम की ऐसी रही गेंदबाजी

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली मेहमान टीम के लिए तीन विकेट ब्लेयर टिकनर ने लिए। जैकब डफी को भी 3 विकेट मिले। माइकल ब्रेसवेल ने एक सफलता अर्जित की।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की भारतीय बल्लेबाजों ने मुकाबले में जमकर पिटाई की। ब्लेयर टिकनर ने अपने 10 ओवर के स्पेल में कुल 76 रन खर्च किए। जबकि जैकब डफी काफी महंगे साबित रहे उन्होंने अपने स्पेल में 10 और गेंदबाजी करते हुए कुल 100 रन लुटाए।

ये भी पढ़ें- 1100 दिन बाद रोहित शर्मा ने ठोका तूफानी शतक, सनथ जयसूर्या का रिकाॅर्ड तोड़ वनडे में मचाया तहलका