Placeholder canvas

IND vs AUS: जडेजा के बाद अश्विन- उमेश ने गेंद से मचाया कहर, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर सिमटी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 156 /4 से आगे खेलना शुरू की थी। उसने दूसरे दिन अपने स्कोर में केवल 41 रन जोड़कर अपने शेष बचे विकेट गंवा दिए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी के आधार पर भारत पर 88 रनों की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 109 रन ही लगाए थे।

दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के 6 विकेट निकाले। पहली पारी में भारत के रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को तीन-तीन विकेट मिले।

दूसरे दिन ढह गई ऑस्ट्रेलिया की पारी

पहले दिन चार विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 156 रन लगाने वाली मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन केवल 41 रन जोड़कर अपनी शेष बचे सभी छह विकेट गंवा दिए।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अगर इंदौर टेस्ट में दूसरे दिन टीम इंडिया से हुए ये चूक तो हाथ से फिसल सकता है मुकाबला

पहले दिन जहां रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम के 4 विकेट निकाल लेते तो वहीं दूसरे दिन आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए जबकि उमेश यादव के खाते में भी तीन विकेट गए। इन दोनों गेंदबाजों ने दूसरे दिन तीन-तीन विकेट बांट लिए।

उस्मान ख्वाजा ने बनाए थे सबसे ज्यादा 60 रन

भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट में पहले दिन उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए हैं। इंदौर की इस पिच पर भारतीय टीम के बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज फेल नजर आए। जबकि उस्मान ख्वाजा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 60 रन जोड़े। हालांकि वह पहले दिन 60 रन के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा का शिकार बनकर पवेलियन लौटे थे। उन्होंने आउट होने से पहले अपनी पारी के दौरान 147 गेंदों पर चार चौके जड़े थे।

गौरतलब है कि पहली पारी में दोनों टीमों ने 200 रनों के आंकड़े को नहीं छुआ। एक तरफ जहां भारतीय टीम सिर्फ 109 रन बनाकर आउट हो गई, तो मेहमान टीम 200 रनों के आंकड़े से 3 रन दूर रह गई। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। दूसरे दिन कैमरून ग्रीन ने 57 गेंदों पर 21 रन बनाए जबकि पीटर हैंडस्कॉन्ब ने 98 गेंदों पर 19 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के निचले क्रम के पांच बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छु पाए।

ये भी पढ़ें- बाबर आजम हुए फ्लाॅप, दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज ने ठोक दिए खड़े-खडे़ 4 छक्के, शोएब मलिक की टीम हारी