Placeholder canvas

कुवैत में जारी हुए नई कोरोना रिपोर्ट; जानें नए केस, रिकवरी और मौ’तों की कुल संख्या

कुवैत में इन दिनों सरकारे कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। हाल ही में कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस की नई रिपोर्ट को अपडेट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों अंदर कोरोना वायरस के 805 नए मामले सामने आए है।

इसके बाद से देश में कोरोना के दर्ज किए गए मामलों की कुल संख्या 90, 387 तक पहुंच गई है। इसी के साथ मंत्रालय ने भी बताया के देश में 516 नए कोरोना मरीज पूरी तरह से रिकवर भी हुए है, जिनके साथ ही देश में कोरोना के रिकवर मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 81, 037 तक पहुंच गई है।

covid 19

 

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना वायरस की वजह से 2 नई मौ’तें भी हुईं है, जिसके बाद से देश कोरोना वायरस के कहर से म’रने वाले लोगों कि गिनती बढ़कर 546 हो गई है। इस समय देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मरीज संख्या 8804 हो गई है। जिनका इस समय अस्पताल में अच्छे इलाज किया जा रहा है।

मेडिकल सेक्टर के बताए अनुसार वायरस का इंफ्केशन के इन केस में से 221 मामले हवलदार मेडिकल जिले में पाए गए थे, वहीं अहमदी स्वास्थ्य जिले में से नए 201 मामले सामने आए, फिर फरवानिया स्वास्थ्य जिले में से 155 नए कोरोना मामले आए, वहीं राजधानी स्वास्थ्य जिले में से 135 नए मामले और अंत में अल-जहरा के मेडिकल जिले में से 93 नए मामले सामने आए है। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का पता लगाने के लिए कल नागरिको ऐर निवासियों के बीच में 4324 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। जिसके साथ ही देश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग की कुछ संख्या 6, 48, 051 हो गई है।