Placeholder canvas

दूसरे टेस्ट मैच में इन 7 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते है विराट कोहली

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जायेगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया इसी सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम ने 31 रन के अंतर से जीत लिया था. इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन रहा था. टीम के कप्तान विराट कोहली को छोड़ कोई भी बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए पहले टेस्ट में अच्छा नहीं कर पाया था.

पहले टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते है. शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और दिनेश कार्तिक को टीम की प्लेइंग इलेवन से बहार किया जा सकता है. इन तीनों ही खिलाड़ियों की जगह चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है.

इस लिहाज से भारत के पास जो 18 खिलाड़ी दल में है. उनमे से रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और दिनेश कार्तिक को टीम कि प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.