Placeholder canvas

IND vs BAN: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारतीय टीम ने कसा शिकंजा, बांग्लादेश के 133 रन पर गिरे 8 विकेट

IND vs BAN : भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 44 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं।

मेहमान टीम के लिए मेहंदी हसन मीराज 16 रन बनाकर और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में मेहमान टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 404 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।

भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन और श्रेयस अय्यर ने 86 रन बनाए थे। वहीं, टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में आर अश्विन ने 58 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि कुलदीप यादव ने 40 रनों का योगदान दिया।

बांग्लादेश की हालत पतली, 4 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का अंक

टीम इंडिया ने पहली पारी में अपने सभी विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 404 लगाए थे। जबकि बांग्लादेश की पहली पारी काफ़ी खराब रही। टीम के 5 बल्लेबाज मुकाबले के दूसरे दिन बगैर दहाई का अंक छुए पवेलियन लौटे।

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 28 रन मुश्फिकर रहीम और 20 रन लिटन दास ने बनाए। शांतो, यासिर अली, कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और तैजूल इस्लाम उन खिलाड़ियों में शामिल रहे जो मुकाबले में दहाई के अंक को नहीं छू सके।

ये भी पढे़ं- रोहित शर्मा की कप्तानी में मौका पाने के लिए तरस रहा था विराट कोहली का चहेता, अब केएल राहुल के आते ही खुल सकती किस्मत

मेहमान टीम के इन गेंदबाजों ने बांग्लादेश की टीम को दिखाएं दिन में तारे

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट कुलदीप यादव ने लिए। इस स्पिन गेंदबाज ने दूसरे दिन 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 4 विकेट लिए।

जबकि तीन सफलताएं मोहम्मद सिराज को भी मिली। इस तेज गेंदबाज ने 9 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि एक विकेट उमेश यादव को भी मिला।

भारतीय टीम की पहली पारी का लेखा- जोखा

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली टीम इंडिया ने अपने सभी विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर कुल 404 लगाए हैं। मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 90 रन चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से निकले। श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की शानदार पारी खेली।

जबकि आर अश्विन ने भी 113 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए। बात करें अगर सलामी जोड़ी के प्रदर्शन की तो भारत के लिए सुमन गिल ने इस मुकाबले में 22 रनों का योगदान दिया, जबकि केएल राहुल 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, भारत के लिए कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में 114 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 40 रन बनाए।

बांग्लादेश के इन गेंदबाजों को मिले थे विकेट

मुकाबले की पहली पारी में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा चार चार विकेट तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज के खाते में गए।

मेहंदी हसन मिराज ने ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज को अपना शिकार बनाया। वहीं, तैजुल इस्लाम ने शुभ्मन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को पवेलियन भेजा। जबकि एक- एक विकेट इबादत हुसैन और खालेद अहमद को भी मिला।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहा ये मैच विनर खिलाड़ी, कोच-कप्तान कर रहे लगातार नजरअंदाज