Placeholder canvas

टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहा ये मैच विनर खिलाड़ी, कोच-कप्तान कर रहे लगातार नजरअंदाज

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच इन दिनों चटगांव में दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट के पहले दिन मुकाबले पर पकड़ मजबूत कर ली है।

टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उन्होंने इस मुकाबले में एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया है, जिसे काफी समय से मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है।

इस आर्टिकल के जरिए आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में जिसे बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया में नहीं शामिल किया गया है।

केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ ने नहीं जताया इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर भरोसा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट मुकाबले में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया है।

ऐसा नहीं है कि यह बल्लेबाज बेहतर नहीं खेलता है। अच्छी बल्लेबाजी के अलावा भरत (KS Bharat) शानदार विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं, मगर केएल राहुल ने इस खिलाड़ी को दरकिनार करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh pant) पर ही भरोसा जताया है।

ये भी पढ़ें- IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद छलका कप्तान हरमनप्रीत कौर का दर्द, बताया भारतीय टीम से कहां हुई चूक

आईपीएल में कर चुके हैं प्रभावित

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भारत इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए मैदान पर दिखाई दिए थे। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 8 मुकाबलों में कुल 191 रन बनाए थे।

अगर बात करें पिछले सीजन में इस खिलाड़ी की प्रदर्शन की तो उन्होंने पिछले सत्र दिल्ली के लिए दो मुकाबले खेले थे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को दिल्ली की टीम ने दो करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ा था।

डोमेस्टिक क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है यह खिलाड़ी

केएस भरत डोमेस्टिक क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस खिलाड़ी ने वर्ष 2013 में आंध्र प्रदेश के लिए अपना डेब्यु मुकाबला खेला था।

तब से लेकर अब तक इस खिलाड़ी ने 83 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेलकर 4302 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी के अंदर आक्रामक बल्लेबाजी करने की क्षमता मौजूद है मगर केएल राहुल ने पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान इस खिलाड़ी पर भरोसा नहीं जताया है।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: शानदार जीत के बाद भी खुश नहीं है केएल राहुल, ईशान के अलावा इस खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पूल