Placeholder canvas

एमएस धोनी की टीम CSK से मिले एक सबक ने बदल दी चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी? खुद खोला राज

टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारत के लिए टी-20 और वनडे क्रिकेट में मैदान पर नहीं नजर आते हैं। कुछ समय पहले उन्हें खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम से भी बाहर कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया जहां पर उनके खेल में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिला है। जिसके बाद वे भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं।

काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने वनडे क्रिकेट में बेहतर बल्लेबाजी के लिए रॉयल लंदन कप में खेलने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करते हुए वनडे क्रिकेट को आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया और उन्हें सफलता भी मिली। उन्होंने इस कप में ससेक्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 9 मैच में 89 से भी अधिक की औसत और 111 के स्ट्राइक रेट से 624 रन ठोक डालें। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और दो हाफ सेंचुरी भी लगाई।

रॉयल लंदन वनडे कप में किया था कमाल का प्रदर्शन

Cheteshwar Pujara

रॉयल लंदन कप में 624 रन बनाने के साथ ही चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में नंबर दो पर रहे।

दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन टू में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर तीन पर थे। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स लिए आठ मुकाबलों की 13 पारियों में 109 की एवरेज के साथ 1094 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 सेंचुरिया भी निकली थी।

‘सीएसके के लिए खेलने का नहीं मिला था मौका’

Cheteshwar Pujara

भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ‘द क्रिकेट पॉडकास्ट’ से बात करते हुए कहा,” उन्हें साल 2021 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था। और इस बार के ऑक्शन में उन्हें किसी ने खरीदा नहीं। इसके बाद मुझे नई चीजें सीखने की प्रेरणा मिली और मैंने उन पर काम करना शुरू किया। और अब मैं फटाफट क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर सकता हूं।”

इंग्लैंड की कंडीशन में बिल्कुल अलग बैटिंग की : पुजारा

cp c2

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी बातचीत में आगे कहा,”यह निश्चित रूप से मेरे खेल का एक अलग ही पक्ष है। इसमें तो कोई शक ही नहीं है। इंग्लैंड में पिच अच्छी थी। थोड़ी सपाट थी लेकिन उन विकेटों पर भी आपको अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने के लिए आक्रामक होकर खेलना होता है।

आपकी सोच सकारात्मक होना जरूरी है। यह एक ऐसी चीज है जिस पर मैंने हमेशा काम किया है। मैं एक साल पहले सीएसके का हिस्सा था और जब मैंने कोई मैच नहीं खेला और लोगों को तैयारी करते देखा, तो मैंने खुद से कहा कि अगर मैं छोटे फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं, तो मुझे हर हाल में बड़े शॉट खेलने होंगे और अपने विकेट को कीमती बनाना होगा।”

फटाफट क्रिकेट खेलने के लिए पुजारा ने की है जमकर मेहनत

CP

चेतेश्वर पुजारा ने लिमिटेड ओवर की क्रिकेट खेलने को लेकर बात करते हुए कहा,”मैंने रॉयल लंदन वनडे कप से पहले इस पर काम किया था। मैं ग्रांट के साथ गया और अपनी बल्लेबाजी को लेकर उनसे बात की। मैंने कहा कि कुछ शॉट ऐसे हैं, जिन पर मैं काम करना चाहता हूं।

जब हम ट्रेनिंग कर रहे थे, तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और जिस शॉट को लेकर चर्चा की थी, वो बेहतर खेल रहा हूं। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला। मैंने सोचा कि अगर मैं कुछ लॉफ्टेड शॉट्स पर काम करता रहूं, जो मेरी मदद कर सकते हैं और अगर मैं उन पर अमल कर सकता हूं, तो मैं टी20 या वनडे फॉर्मेट में भी कामयाब हो सकता हूं।”