Placeholder canvas

गरज रहा RCB के स्टार का बल्ला, धोनी की टीम का खिलाड़ी भी मचा रहा तूफान, मुश्किल में न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मुकाबलों की चार दिवसीय तीसरे अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन इंडिया ‘ए’ ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 416 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ‘ए’ की टीम सिर्फ 20 रन जोड़कर अपना एक विकेट खो चुकी है।

मेहमानों ने ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र (12) का विकेट खो दिया है। यह सौरभ कुमार की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे। दिन के खेल की समाप्ति के दौरान जो कार्टर 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। वहीं, दूसरे छोर पर बल्लेबाजी के लिए आए वाकर अभी खाता नहीं खोल सके।

जीत के लिए कीवी टीम को चाहिए 396 रन

आपको बताते चलें कि मेहमान टीम को अभी भी जीत के लिए 396 रनों की और दरकार है और उसके कुल 9 विकेट हाथ में हैं। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में रहें पाटीदार ने नाबाद 109 रनों की पारी खेली थी। जिसके दम पर भारत ए ने अपने विकेट खोकर पारी घोषित कर दी थी।

आरसीबी स्टार रजत पाटीदार ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के लगाए। दूसरी तरफ कप्तान और ओपनर बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने 62 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा धोनी की टीम सीएसके के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 94 रन बनाए। जबकि सरफराज खान ने भी 63 रन बनाए।

कप्तान और गायकवाड ने मिलकर टीम को संभाला

rituraj test

टीम इंडिया ने दिन की शुरुआत में एक विकेट और 40 रन से आगे खेलना शुरू किया। भारत के लिए प्रियंक पांचाल और गायकवाड ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम के स्कोर को 130 रनों तक पहुंचाया। मेहमान टीम के गेंदबाज जो वाकर ने 64 रन के एवज में 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने प्रयाग पांचाल का विकेट हासिल करने के साथ दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की पार्टनरशिप को तोड़ा।

इन दो खिलाड़ियों के बीच हुई शतकीय साझेदारी

rajat patidar2भारत के प्रियंक पंचाल ने 114 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए। उनके बाद पहली इनिंग में शतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड और रजत पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की पार्टनरशिप हुई। हालांकि इस मुकाबले में गायकवाड अपने दूसरे शतक से चूक गए मगर उन्होंने 164 गेंदों पर 11 चौके लगाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

ऋतुराज गायकवाड़ के पवेलियन लौटने के बाद रजत पाटीदार को सरफराज खान (63) के तौर पर अच्छा पार्टनर मिला। दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए कुल 108 रनों की साझेदारी हुई। सरफराज खान 63 रन बनाने के बाद Rachin Ravindra का शिकार बने। इस कीवी गेंदबाज ने 3 विकेट अपने नाम किए।

उन्होंने सरफराज खान के अलावा उपेंद्र यादव (1) और शार्दुल ठाकुर (0) को भी पवेलियन भेजा। जैसे ही पाटीदार ने अपनी सेंचुरी पूरी की। उसके तुरंत बाद कप्तान प्रियंक पांचाल ने राहुल चाहर (10) का विकेट गिरते ही पारी की समाप्ति की घोषणा कर दी।