Placeholder canvas

आकाश चोपड़ा ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, कोहली-रोहित को बाहर कर इन्हें बनाया कप्तान, देखें लिस्ट

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर नवंबर के महीने में आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होना है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को कयास लगाए जाने लगे हैं। इसी कड़ी में कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी अपनी टीमों का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Aakash Chopra
ने अपनी टीम की घोषणा की है।

आपको बताते चलें कि Aakash Chopra ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी टीम में आईपीएल 2022 के आधार पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम से खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। ऐसे में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा है।

अगर विराट कोहली द्वारा आई पी एल 2022 में किए गए प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 16 मुकाबले खेल कर सिर्फ 341 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 14 मुकाबलों में महज 268 रन निकले हैं।

Aakash Chopra ने केएल Rahul और ईशान किशन को सलामी बल्लेबाजी के लिए टीम में जगह दी है। साथ ही उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए राहुल त्रिपाठी को रखा है।

केएल राहुल और ईशान किशन को दिया पारी की शुरुआत का जिम्मा

KL Rahul

Aakash Chopra ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,” मैं जो पहला नाम रख रहा हूं, वह केएल राहुल हैं. वह 15-17 ओवर तक खेल सकते हैं। राहुल  टी20 के शानदार बल्लेबाज हैं और उन्होंने इस साल 600 से अधिक रन बनाए।

मैंने ईशान किशन को उनके साथ रखा है अगर आप ईशान के नंबर देखेंगे तो कहेंगे कि यह उनके लिए उतना बुरा सीजन नहीं था तीसरे नंबर पर मैंने राहुल त्रिपाठी को रखा है। राहुल त्रिपाठी ने मैच जिताने वाला प्रदर्शन दिया है। नंबर 4 पर मैंने सूर्यकुमार यादव को रखा है।”

आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को सौंपी टीम की कमान

Hardik Pandya PTI Image

Aakash Chopra ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम सेलेक्ट करते हुए आगे कहा,”मैंने हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया है। वह मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं और फिनिशर का रोल भी निभा सकते हैं उसके बाद मैंने दिनेश कार्तिक को जगह दी है और वे मेरे टीम के विकेटकीपर भी हैं।”

आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में स्पिनरों के तौर पर कुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को जगह दी है। जबकि आकाश चोपड़ा ने गेंदबाजी के लिए आवेश खान, अर्शदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी को चुना है।

यजुवेंद्र को मौका देने के साथ तीन तेज गेंदबाजों को किया टीम में शामिल

yuzve

आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के प्रदर्शन को आधार बनाकर टीम चुनते हुए कहा, ‘मैंने 7वें नंबर पर क्रुणाल पांड्या को रखा है क्योंकि उनका सीजन काफी अच्छा रहा है। वह एक गेंदबाज के रूप में बहुत किफायती रहे हैं और बतौर बल्लेबाज महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। वह ऊपर और नीचे के क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। आपको बीच में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है, युजवेंद्र चहल भी मेरी टीम में होंगे। फिर मेरे पास तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, आवेश खान और अर्शदीप सिंह होंगे।”

आईपीएल को आधार बनाकर आकाश चोपड़ा ने चुनी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

Aakash Chopra

केएल राहुल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी,आवेश खान, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे